
कोटा, झालावाड़ से लाते थे अफीम, जयपुर में होती थी सप्लाई
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ मालपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से स्मैक बरामद की हैं। ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 757 प्रकरण दर्ज कर 967 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गोविन्द नारायण सैनी (27) पुत्र सुजाराम चाकसू का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसे मालपुरा थाना इलाके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 49.490 ग्राम स्मैक और बिक्री से मिले 12250 रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से बाइक भी जब्त की है। आरोपी ने बताया कि वह सांगानेर निवासी दीपक भूरिया के साथ मिलकर काम करता है और वे कोटा, झालावाड से नशीले पदार्थ लाकर बेचते हैं। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक की छोटे छोटे टोकन बनाकर बेचता है। आरोपी प्रति टोकन के 400 से 500 रुपए के हिसाब से नशा करने वालों को बेचते हैं। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ खरीदार व सप्लायर के बारे में पूछताछ कर रही है।
Published on:
19 Jul 2021 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
