22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपो, श्योमी लाएंगे फाइल शेयरिंग फीचर

सोशल मीडिया पर दी गई है जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification
ओपो, श्योमी लाएंगे फाइल शेयरिंग फीचर

ओपो, श्योमी लाएंगे फाइल शेयरिंग फीचर,ओपो, श्योमी लाएंगे फाइल शेयरिंग फीचर,ओपो, श्योमी लाएंगे फाइल शेयरिंग फीचर

तीन चीनी स्मार्टफोन कंपनियां ओप्पो, वीवो और श्याओमी मिलकर क्रॉस ब्रांड फाइल शेयरिंग फीचर तैयार कर रहे हैं। इसकी मदद बिना किसी थर्ड पार्टी एप के तीन कंपनियों के स्मार्टफोन यूजर एक-दूसरे को तेज गति से मीडिया फाइल्स भेज सकेंगे। यह वन-स्टेप फाइल ट्रांसफर फीचर एमआईयूआई, कलरओएस और फनटचओएस पर बेस्ड फोन पर काम करेगा। यूजर्स के लिए इसे कब तक जारी किया जाएगा इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।एमआईयूआई, कलरओएस और फनटचओएस ने चीनी सोशल मीडिया साइट ङ्खद्गद्बड्ढश पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी, साथ ही इस तकनीक के खास फीचर्स को भी हाइलाइट किया कि कैसे यह स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होगी। पार्टनरशिप के तहत डिजाइन किए जा रहे इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसके जरिए सिर्फ एक स्टेप में डायरेक्ट फाइल शेयरिंग की जा सकेगी। यानी इस चैनल से किसी थर्ड पार्टी एप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। म्यूचुअल ट्रांसमिशन अलायंस के तहत बनाया जा रहा यह चैनल कई तरह के फाइल फॉर्मेट सपोर्ट करेगा और सिग्नल ट्रैफिक या नेटवर्क न होने जैसे दिक्कत के बिना ही हाई-स्पीड में फाइल शेयरिंग का एक्सपीरियंस देगा। फिलहाल इस अलायंस में वीवो, ओप्पो और श्याओमी शामिल है लेकिन इन कंपनी ने अन्य कंपनियों को भी इन्वाइट किया है ताकि स्मार्टफोन यूजर्स को बेहतरीन फाइल शेयरिंग एक्सपीरियंस दिया जा सके। यह फीचर ब्लूटूथ पर निर्भर होगा, इसके जरिए 20 एमबीपीएस तक की स्पीड से फाइल ट्रांसफर की जा सकेगी। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है यूजर्स के लिए इस फीचर को सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए जारी किया जाएगा या इसे वीवो, ओप्पो और श्याओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के ओएस में प्री-बिल्ट फीचर के रूम में मिलेगा।