19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

एआई तकनीक से खुले अवसर, पर युवा सोच-समझकर करें इस्तेमाल, देखें वीडियो

बिट्स पिलानी एल्युमिनाई एसोसिएशन की ओर से बिट्सियन्स डे पर रविवार को कुलिश स्मृति वन में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। नुक्कड़ नाटक के साथ कार्यक्रम में पत्रिका फाउंडेशन की ओर से जनप्रहरी अभियान के तहत लोगों को स्वच्छ राजनीति में आगे आने की जानकारी भी दी गई।

Google source verification

जयपुर. खुली हवा में योगासनों के जरिए सेहतमंद होने और विभिन्न विषयों पर संवाद कर जागरूक करते बिट्स एल्युमिनाई। बिट्स पिलानी एल्युमिनाई एसोसिएशन (BITS Pilani Alumni Association) की ओर से बिट्सियन्स डे पर रविवार को कुलिश स्मृति वन में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। नुक्कड़ नाटक के साथ कार्यक्रम में पत्रिका फाउंडेशन (Patrika Foundation) की ओर से जनप्रहरी अभियान (Janprahari Abhiyan) के तहत लोगों को स्वच्छ राजनीति में आगे आने की जानकारी भी दी गई। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के बारे में नुक्कड़ नाटक के जरिए एल्युमिनाई ने समझाया कि बदलते दौर में इंसान अपडेट हो गया है, लेकिन इसका सही इस्तेमाल एक पैमाने तक हो। प्रीति, अर्पित, सक्षम, मनन ने अभिनय के दौरान बताया कि एआई तकनीक से अवसर खुले हैं, लेकिन युवा इसका सोच-समझकर इस्तेमाल करें।

बदलाव के नायकों का मंच जनप्रहरी अभियान

इस मौके पर चिन्मय दांडेकर ने जानकारी दी कि पत्रिका का जनप्रहरी अभियान बदलाव के नायकों के लिए एक मंच है, जो उन्हें राजनीति व समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाएगा। लोगों ने अभियान से जुडऩे के लिए समर्थन दिया।

बेवजह न बजाएं हॉर्न

बिट््स एल्युमिनाई जयपुर चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में वर्ष 1960 से 2023 तक बिट््स से पासआउट 150 एल्युमिनाई के साथ ही जयपुर चैप्टर के 200 सदस्य मौजूद थे। अध्यक्ष आलोक जैन, सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने भी विचार रखे। वहीं ध्वनि प्रदूषण न फैलाने और बेवजह हॉर्न न बजाने के लिए पे्ररित किया।