
सुपर कार ओनर्स से मिलने और सुपर कार्स देखने का अवसर मिला
जयपुर। जवाहर कला केंद्र के साथ कार्टिस्ट ने 9 दिवसीय एग्जिबिशन सस्टेन बाय कार्टिस्ट जयपुर पुराने कार के पाट्र्स और ऑटोमोटिव वेस्ट के उपयोग से ऑटो पाट्र्स की अपसाइकलिंग को बढ़ावा देने और डिजाइनर फर्नीचर को क्यूरेट करने के लिए एक पहल की शुरुआत शनिवार से की। यह एग्जिबिशन 12 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। पहले दिन द ऐस क्लब ने सुपरकार शो का आयोजन किया। सुपर कारों को जेकेके की महानिदेशक मुग्धा सिन्हा, आरपीएससी सदस्य डॉ. संगीता आर्य और फाउंडर कार्टिस्ट हिमांशु जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस शो में ऑडी,3 कैब्रियोलेट, जगुआर एक्सकेआर, बीएमडब्ल्यू एक्स1 एसटीजी 2, स्कोडा ऑक्टेविया टीएसआई एसटीजी 2, जीप रैंगलर रूबिकॉर्न, ऑडी,6 3.0 टी स्टेज 2,वोल्वो एस90 ब्लैक एडिशन एसटीजी 1 और बीएमडब्ल्यू 320डी एम एसटीजी1 सुपर कार्स प्रदर्शित की गईं। कारों को 1 घंटे के लिए प्रदर्शित किया गया, इस दौरान विजिटर्स को कार्स को देखने, तस्वीरें क्लिक करने और कार ओनर्स से मिलने का अवसर मिला। इसके अलावा, जेकेके परिसर में विभिन्न जगहों पर कार आर्ट इंस्टॉलेशंस को भी प्रदर्शित किया गया है।
Published on:
04 Sept 2021 11:49 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
