16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा के बयान पर विपक्ष ने जोड़े हाथ, कांग्रे​सियों ने पकड़ा सिर, देखें वीडियो

CM Sanyam Lodha v/s Rajendra Rahtore

2 min read
Google source verification
CM सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा के बयान पर विपक्ष ने जोड़े हाथ, कांग्रे​सियों ने पकड़ा सिर, देखें वीडियो

CM सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा के बयान पर विपक्ष ने जोड़े हाथ, कांग्रे​सियों ने पकड़ा सिर, देखें वीडियो

जयपुर। विधानसभा में मुख्यमंत्री के सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा ने खुद और कांग्रेस नेताओं को गांधी-नेहरू परिवार का गुलाम बताया। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्वालय संशोधन बिल पर बहस के दौरान संयम लोढ़ा ने कहा- सदन में अभी भाजपा विधायक कर रहे थे कि ये तो गांधी-नेहरू परिवार के गुलाम हैं। हां, हम हैं गुलाम। जब तक हमारे शरीर में सांस है। हम गांधी नेहरू परिवार की गुलामी करेंगे, क्योंकि इस देश का निर्माण गांधी-नेहरू परिवार ने किया है। इस पर भाजपा विधायक सीट से खड़े हो गए। उपनेता प्रतिपक्षा राजेन्द्र राठौड़ ने आपत्ति जताते हुए कहा- हे गुलामों, यह नई संस्कृति आई है। आपको बधाई हो, गुलामी के लिए। आप समाज में क्या संदेश देंगे। गुलाम अपनी बात नहीं कह सकता।

सराफ बोले- इतनी गुलामी के बाद भी आपको टिकट नहीं मिला..
सदन में जमकर हंगामा हुआ। पक्ष-विपक्ष में इस पर नोकझोंक हुई। भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि इतनी गुलामी करने के बाद भी कांग्रेस ने आपको टिकट नहीं दिया। इस पर सभापति जेपी चंदेलिया ने हस्तक्षेप कर शांत रहने को कहा। उन्होंने संयम लोढ़ा से मुद्दे पर बात रखने को कहा।

विरोध के बीच पत्रकारिता जनंसचार विश्वविद्वालय संशोधन बिल पारित, भाजपा का वॉकआउट

विपक्ष के विरोध और बहस के बीच मंगलवार को सदन में हरिदेव जोशी पत्रकारिता जनंसचार विश्वविद्वालय संशोधन बिल पारित हो गया। इस दौरान विपक्षी सदस्य सदन से बर्हिगमन कर गए। इस बिल में कुलपति बनने के लिए पहले तय योग्यता में पत्रकारिता में अनुभव रखने वालों को भी शामिल किया गया है।
भाजपा विधायकों ने इसका विरोध किया और जनमत के लिए 6 माह का समय देने की मांग करते रहे। बहस के दौरान भाजपा विधायकों ने गुजरात की सरदार पटेल यूनविर्सिटी में कुलपति नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इस बिल उसके विपरीत बताया। हालांकि, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि यह बिल सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन नहीं है।