15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवनियुक्त सह प्रभारियों के बीच होगा संगठनात्मक कामकाज का बंटवारा, रंधावा जल्द लेंगे बैठक

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ के साथ करेंगे बैठक

3 min read
Google source verification
randhawa_12345.jpg

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से हाल ही में नियुक्त किए गए प्रदेश कांग्रेस के तीन सह प्रभारियों को भी संगठनात्मक कामकाज की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी तैयारियां कर ली हैं। बताया जाता है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस के तीनों सह प्रभारियों काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ के बीच संगठनात्मक कामकाज का बंटवारा करने जा रहे हैं, इसके लिए जल्द ही प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा तीनों सह प्रभारियों की बैठक बुलाकर संगठनात्मक कामकाज को लेकर मंथन करेंगे।

संभागवार किया जाएगा कामकाज का बंटवारा
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस के तीनों सह प्रभारियों को संभागवार संगठनात्मक और विधानसभा चुनाव से संबंधित कामकाज का बंटवारा करेंगे जिनमें संभागवाइज संगठन को मजबूत करने, संगठन के नेताओं के साथ बैठक करने और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दावेदारों की रायशुमारी की जिम्मेदारी भी सह प्रभारियों को दी जाएगी। बताया जाता है कि संगठनात्मक कामकाज के बंटवारे के तहत तीनों से प्रभारियों को अलग-अलग संभागों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने, उनकी शिकायतें सुनने और जिलों में संगठन कैसे मजबूत हो, इस पर भी कार्यकर्ताओं- नेताओं के साथ बैठकें करने के निर्देश दिए जाएंगे।

2018 के विधानसभा चुनाव में भी संभागवार किया गया था सह प्रभारियों में कामकाज का बंटवारा
वहीं इससे पहले साल 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सह प्रभारियों की नियुक्ति की थी जिनमें विवेक बंसल, काजी निजामुद्दीन और तरुण कुमार शामिल थे। इसके बाद तत्कालीन प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने तीनों से प्रभारियों को संभागवार कामकाज का बंटवारा किया था और टिकटों की रायशुमारी से लेकर संगठनात्मक मुद्दों पर भी सह प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई थी।

प्रभारी रंधावा की सहायता के लिए लगाए गए हैं सह प्रभारी
दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में 7 महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की सहायता के लिए तीन सह प्रभारियों की नियुक्ति की है जो संगठनात्मक कामकाज में प्रभारी रंधावा की सहायता करेंगे। गौरतलब है कि नवनियुक्त सह प्रभारी अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने हाल ही में जयपुर आकर पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी और
गहलोत सरकार के कामकाज और योजनाओं की तारीफ की थी।

मुख्यमंत्री गहलोत आज लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने आवास पर जनसुनवाई करके लोगों के अभाव-अभियोग सुनेंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले जनसुनवाई में दूर-दराज के इलाकों से भी बड़ी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं, जहां मुख्यमंत्री गहलोत फरियादियों की फरियाद सुन कर अधिकारियों को उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश देंगे। हालांकि मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई हर सोमवार को होती है लेकिन महंगाई राहत शिविरों में मुख्यमंत्री की व्यस्तता के चलते इस बार जनसुनवाई का कार्यक्रम रविवार को ही रखा गया है, इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज लोगों के अभाव-अभियोग सुनेंगे।

जिलों की मांग को लेकर भी मिलेंगे प्रतिनिधिमंडल
वहीं जनसुनवाई के दौरान आज जिलों की मांग को लेकर भी कई प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात करेंगे और संबंधित बड़े कस्बों को जिला बनाने की मांग करेंगे तो वहीं कई प्रतिनिधिमंडल ऐसे भी हैं जो जिला बनाए जाने पर आभार प्रकट करने मुख्यमंत्री आवास पर जाएंगे। वहीं सरकार की ओर से चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविरों में रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन के बाद उत्साहित कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। इससे पहले सरकार की ओर से की गई बजट घोषणाओं और 19 जिलों की घोषणा के बाद भी लगातार लोग मुख्यमंत्री आवास जाकर सरकार का आभार प्रकट कर रहे थे।

वीडियो देेखेंः- Sukhjinder Singh Randhawa का विवादित बयान: चुनाव जीतने के लिए तो नहीं करवाया गया था Pulwama Attack