
डां. भीमराव अम्बेडकर नाटक का आयोजन किया
नाटक में बताया गया कि किस प्रकार डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब ने,आर्थिक समस्याओ से जूझते हुए शिक्षा ग्रहण की, नाटक की कहानी डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित है जिसमें उनके जन्म से लेकर मृत्यु तक के जीवन को दर्शाया गया । नाटक में डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने अपनी पढ़ाई तिरस्कार को झेलते हुए पूरी की| शादी हो जाने के बाद उनकी जिंदगी आर्थिक परेशानियों से गुजरने लगी| उन्होंने अपनी और घर की परवाह ना करते हुए अमेरिका और लंदन जैसे यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्रियां प्राप्त की और उन्होंने आर्थिक परेशानियों को झेलते हुए बड़ौदा में और कॉलेजो मे नौकरियां की और अपने मूल अधिकारों के लिए संघर्ष किया उन्होंने संघर्ष के दिनों में ही दीक्षा ली और 1956 में उनका देहांत हो गया|नाटक में शालिनी सिंह कण्डेरा , (सावित्री कबीर),अनामिका सिंह कण्डेरा(रमा),हिमांशु सैनी(भीमराव अम्बेडकर), विनय बिन्दल( गांधीजी),दीपांशु सैनी,( साइमन कमीशन, अन्य ),प्रियका सैनी,( नेहरू जी, अन्य)पारुल सेन, (पुष्पा) आदि मौजुद रहे।
Published on:
30 Apr 2023 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
