
विकास के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं, उन्हें लगाया जाना भी चाहिए। यह जिम्मेदारी सभी की है। पेड़ नहीं होंगे तो पर्यावरण बिगड़ेगा। इसी कड़ी में हम प्लांटेशन ड्राइव की शुरुआत कर रहे हैं। निवारू में नव स्थापित मिलिट्री स्टेशन में प्राइमरी स्कूल के उद्घाटन और पौधारोपण कार्यक्रम में गुरुवार को यह बात कोणार्क कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर.के. जग्गा ने कही। फोटो : दिनेश डाबी

इस दौरान निवारू में नव स्थापित मिलिट्री स्टेशन में प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कोणार्क कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर.के. जग्गा बच्चों से मिले।

इस दौरान रीजनल प्रेसिडेंट आवा कोणार्क कोर रीमा जग्गा भी उपस्थित रहीं। वहीं मुख्य वन संरक्षण अधिकारी आईएफएस सी.एस. रत्नासामी ने भी पौधे लगाए।

आवा प्रेसिडेंट रीमा जग्गा ने कहा कि आर्मी प्राइमरी स्कूल की स्थापना सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों एवं स्थानीय आम नागरिकों के बच्चों के विकास के लिए की गई है।

जनसंपर्क अधिकारी सोम्बित घोष ने बताया कि पौधारोपण अभियान के तहत इस मिलिट्री स्टेशन में विभिन्न किस्मों के 12 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसे शहर का 'हरित द्वीप' बनाने का उद्देश्य है।