
आमेर के सीआरपीएफ में हुआ सैनिक सम्मान का आयोजन
आमेर/जयपुर. राजधानी के आमेर लालवास स्थित सीआरपीएफ 83 बटालियन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अरुण कुमार रहे। सीआरपीएफ कमांडेंट लीलाधर महरानियां के साथ बटालियन के सभी अधिकारियों और जवानों ने मुख्य अतिथि अरुण कुमार का स्वागत किया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व सभी अधिकारियों और जवानों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथर्ना की। पुलिस महानिरीक्षक अरूण कुमार ने कहा हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उनकी कमी देश को हमेशा रहेगी। उन्होंने अपने कुशल नेतृत्त्व से देश को सदैव आगे बढ़ाने का काम किया है।
इसके बाद शहीदों की शहादत याद करते हुए जवानों का हौसला अफजाई किया। पुलिस महानिरीक्षक ने जवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दंगो जैसी जगहों पर शांति बहाल रखने के लिए बल का कम प्रयोग करे और हमेशा अपने शातिरिक और मानसिक संतुलन को बनाये रखने का प्रयास करे। पुलिस महानिरीक्षक ने दुर्घटनाओ से अपनी जान की रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट का प्रयोग करने की अपील की और कहा हैलमेट को बोझ नही समझें यह जान सुरक्षा करता है । देश मे ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओ में मौत हेलमेट नही पहनने से हुई है। सैनिको को अपने शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नियमित व्यायाम-योगा करते रहना चाहिए और समय समय पर अपना मेडिकल चैकअप करवायें साथ ही महानिरीक्षक ने निशानेबाजी को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए जवानों से कहा ड्यूटी के समय दुश्मन का बहादुरी से डटकर सामना करें जिससे आपकी बहादुरी को देखकर दुश्मन भी घबरा जायें। इसके बाद राष्ट्रगान और देश भक्ति गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Updated on:
18 Aug 2018 12:33 pm
Published on:
18 Aug 2018 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
