
परिंडा महोत्सव और जनजागृति सभा का आयोजन
परिंडा महोत्सव और जनजागृति सभा का आयोजन
जयपुर। राजस्थान जनमंच ट्रस्ट और पक्षी चिकित्सालय की ओर से शनिवार को जवाहर नगर के चित्रकूट पार्क में परिंडा महोत्सव और जनजागृति सभा का आयोजन किया गया। मंच के कार्यकत्र्ता हनुमान घोड़ा के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था महासचिव कमल लोचन, बीएल विजय, एके ऋषि, सुनील गुप्ता, दर्शन शर्मा, ऋतु लोचन, अभय नाहर,रवि खत्री आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और आमजन से अपील की कि वह इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिडों की व्यवस्था कर पुण्य के कार्य में अपनी भागीदारी दें। संस्था महासचिव कमल लोचन ने जनमंच ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पशु पक्षी कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
बाल शिविर का समापन
पूज्य सिंधी पंचायत डिफेंस कॉलोनी, श्री चंद्र नगर, गुर्जर घाट, पूज्य सिंधी पंचायत श्री चंद्र नगर गुर्जर घाटी और भारतीय सिंधु सभा की ओरसे झूलेलाल मंदिर में चल रहे सात दिवसीय बाल शिविर का समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम संयोजक व अध्यक्ष दौलत त्रिलोकानी ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी, राजन सरदार, गिरधारी कृष्णानी, किशन पुजानी, अजय मूलचंदानी, उत्तरी क्षेत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरलाल गुरबानी,करन अलवानी, प्रकाश कुमार देवनानी,रवि सोनी, अंजना त्रिलोकानी, नैना शर्मा, वासुमल सोनी, सिमरन गिरी, पूजा मोटवानी,रानी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। उत्तरी क्षेत्र सिंधी एसोसिएशन की ओर से बच्चों को अल्पाहार व पुरस्कार बांटे गए । बाल शिविर में बच्चों को सिंधी भाषा, सिंधी खेलकूद, सिंधी भजन आदि सिखाए गए । अध्यापिका नैना शर्मा, अंजना त्रिलोकानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Published on:
04 Jun 2022 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
