26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कांग्रेस अध्यक्षों का ओरियंटेशन कार्यक्रम 3 को

कांग्रेस पार्टी एससी- एसटी और ओबीसी के प्रभाव वाली सीटाें पर जल्द ही लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत युवा नेतृत्व की खोज करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

May 01, 2023

pcc_jaipur.jpg

जिला कांग्रेस अध्यक्षों का ओरियंटेशन कार्यक्रम 3 को

जयपुर। कांग्रेस पार्टी एससी- एसटी और ओबीसी के प्रभाव वाली सीटाें पर जल्द ही लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत युवा नेतृत्व की खोज करेगी। इसके साथ साथ विधानसभा और लोकसभावार कार्डिनेटर भी लगाए जाएंगे।

पार्टी की ओर से सबसे पहले 3 मई को सभी वर्तमान और निवर्तमान जिला कांगे्रस अध्यक्षों का ओरियंटेशन कार्यक्रम रखा है। यह कार्यक्रम सवेरे 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, एआईसीसी के राष्ट्रीय समन्वयक (एससी, एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी विभाग) के राजू, एआईसीसी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमेन राजेश लिलोठिया तथा आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव मोघे सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ अपना उद्बोधन देंगे।
राजस्थान में 200 में से 59 सीटें एससी और एसटी के लिए रिजर्व है। इनमें 34 एससी और 25 एसटी की सीटें है।