
अनदेखी: घंटाघर की घड़ी का समय ‘खराब’
जयपुर. अजमेरी गेट पर यादगार की इमारत के घंटाघर में लगी घड़ी का समय खराब चल रहा है। कई साल से बंद पड़ी इस घड़ी की सुध लेने वाला कोई नहीं है। हालांकि एक दो बार इस घड़ी को पुलिस अधिकारियों ने ठीक करवाने का प्रयास किया, लेकिन पार्ट्स नहीं मिलने की वजह से इसे ठीक करवाने में भी काफी दिक्कत आई।
बनवाए थे पार्ट्स
तत्कालीन डीसीपी हैदर अली जैदी ने घंटाघर की घड़ी को ठीक करवाया था। इसे ठीक करवाने के लिए पार्ट्स बनवाकर लगवाए गए थे। घड़ी ठीक होने के बाद काफी समय तक सही चली थी। अब यह घड़ी फिर से बंद हो गई जो आज तक खराब पड़ी है।
दिवंगत सांसद भार्गव ने दिए थे 50 हजार रुपए
दिवंगत सांसद गिरधारी लाल भार्गव ने कोष से 50 हजार रुपए भी दिए थे। इसके बाद किसी ने भी इसे ठीक करवाने का प्रयास नहीं किया।
1912 में सोने की चाबी से ताला खोलकर किया था उद्घाटन
यादगार की इमारत का निर्माण ब्रिटिश शासक किंग एडवर्ड सप्तम की याद में करवाया गया था। वायसराय लार्ड हॉर्डिंग्स ने 19 नवम्बर 1912 को सोने की चाबी से ताला खोलकर इसका उद्घाटन किया था। यहां विशेष मेहमानों को ठहराने के लिए होटल बनाया गया था। एक कोने की ऊंची मीनार में घड़ी लगाकर घंटाघर का रूप दिया गया।
Published on:
28 Nov 2023 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
