
जीएसएस के बाद लक्ष्मणगढ़ को ऑक्सीजन प्लांट का तोहफा
जयपुर, 28 मई
कोरोना को हराने के लिए लक्ष्मणगढ़ में लगातार चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा हो रहा है। इलाके में जाजोद कोविड अस्पताल के बाद अब शिक्षामंत्री व स्थानीय विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा की पहल पर इलाके के लिए ऑक्सीजन प्लांट भी स्वीकृत हुआ है। इसके लिए राज्य सरकार ने 55 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। इसका कार्य जुलाई तक पूरा हो सकेगा। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि इस प्लांट से प्रतिदिन 75 सिलेंडर रिफिल हो सकेंगे। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लक्ष्मणगढ़ में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। इस सप्ताह में लक्ष्मणगढ़ की जनता को कई बड़े तोहफे मिल चुके है। इलाके में विद्युत निगम की ओर से तीन नए जीएसएस की मंजूरी दी जा चुकी है। इसके अलावा विधिक विभाग की ओर से बुधवार को नए न्यायालय की स्थापना को मंजूरी दी गई है। इलाके में ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत होने से मरीजों को बेहतर तरीके से ऑक्सीजन सप्लाई मिल सकेगी। कई महीनों से ऑक्सीजन प्लांट की मांग भी उठ रही थी। इस पर स्थानीय विधायक ने आमजन की भावनाओं को समझते हुए इस प्रोजेक्ट को भी मंजूर दिलाई है।
Published on:
28 May 2021 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
