
जयपुर। चित्तौडग़ढ़ में सर्व समाज ने मांग रखी है कि इंटरनेट सहित विश्व में कहीं पर भी फिल्म पद्मावती रिलीज नहीं हो पाए। सर्व समाज के प्रतिनिधि महेंद्र सिंह मेड़तिया ने कहा कि पद्मावती फिल्म पर रोक चित्तौडग़ढ़ के मान-सम्मान का प्रश्न है ऐसे में यही पर इसका विरोध बंद हो जाएगा तो फिर पूरे विश्व में यह फिल्म कैसे बैन होगी?
बैन करने वाली आप काैन होती हो?
इसी बीच फिल्म पद्मावती काे लेकर राजस्थान के पूर्व राजघराने की सदस्य दिया कुमारी आैर फिल्म अभिनेता कबीर बेदी के बीच ट्विटर पर संग्राम शुरू हाे गया। अंत में कबीर बेदी को विधायक दिया कुमारी से माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, कबीर बेदी ने दिया कुमारी के बयान को ट्वीट करते हुए कहा कि फिल्म को बैन करने वाली आप काैन होती हो जबकि इसकाे सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट ने बैन नहीं किया है। आप भाजपा की एमपी हो और आपकाे कानून का पालन करना चाहिए।
दिया कुमारी हाे गई आग बबूला
इस ट्वीट के बाद दिया कुमारी भी आग बबूला हाे गई। उन्होंने कबीर बेदी को जवाब दिया मैं राजस्थान की बेटी हूं और महारानी पद्मावती के त्याग और बलिदान की इज्जत करती हूंं, जिन्होनें अपनी जान देकर हमारा सम्मान बचाया। दिया कुमारी ने बेदी को नसीहत देते हुए कहा कि आपको किसी नारी से बात करते हुए पहले अपनी भाषा का ध्यान रखना चाहिए। उम्मीद करती हूं भगवान आपको सद्बुद्धी प्रदान करे।
कबीर बेदी ने मांगी माफी
अाखिर में कबीर बेदी ने दिया कुमारी की नाराजगी भांपते हुए माफी मांगते हुए कहा कि मुझे अपने शब्दों का ध्यान रखना चाहिए था, लेकिन फिर भी किसी फिल्म को बैन करना किसी व्यक्ति की बात नहीं होना चाहिए। इस पर दिया कुमारी में भी कबीर बेदी से कहा आपके माफी मांगने के लिए धन्यवाद लेकिन ये फिल्म लोगों के सम्मान के साथ जुड़ा हुआ है।
दिया कुमारी एमपी नहीं एमएलए
अपने ट्वीट में कबीर बेदी ने दिया कुमारी काे भापजा की एमपी बताया है, जबकि वे एमपी नहीं राजस्थान की सवार्इमाधाेपुर विधानसभा सीट से एमएमए हैं।
कुछ गलत है तो हटा देना चाहिए: बोकाडि़या
फिल्म निर्माता निर्देशक के.सी. बोकाडि़या ने कहा कि फिल्म पद्मावती पर चल रहे विवाद से फिल्म की पब्लिसिटी खूब हो गई। अब यदि फिल्म में कोई बात चुभने वाली है और किसी का दिल दुखाती है तो उसे हटा देना चाहिए। मैं यदि भंसाली की जगह होता तो इतना बवाल भी नहीं होता। फिल्म पर रोक लगाना कोई समाधान नहीं है।
Updated on:
23 Nov 2017 09:56 am
Published on:
23 Nov 2017 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
