28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मावती की रिलीज रोकने राजपूतों ने किया अब ये एलान, किला-बंद पर साथ आए पूर्व राजघराने और कई BJP नेता

राजपूत संगठनों, पूर्व राजघराने एवं कई भाजपा नेताओं ने इसे रानी पद्मनी के गौरव और आत्मसम्मान से जोड़ा है। फिल्म पर सरकार रोक लगाए..

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay ram

Nov 12, 2017

Padmavati movie

जयपुर . डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज डेट जैसे जैसे करीब आती जा रही है, राजस्थान, गुजरात समेत कई प्रांतों में राजपूत संगठनों का विरोध तेज होता जा रहा है। इससे भंसाली की मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही है।

संगठनों ने ऐलान किया है कि यदि सरकार फिल्म को बैन नहीं करती है तो 17 नवंबर को ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ के किले को बंद रखा जाएगा। यहां जौहर भवन में हुई बैठक में राजपूत संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 16 नवंबर तक फिल्म को बैन नहीं किया जाता है तो 17 नवंबर को चित्तौड़गढ़ के किले को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और पर्यटकों को किला देखने आने से रोक दिया जाएगा।

Read: 'पद्मावती' के सेट पर भंसाली से मारपीट की बीटाउन ने की एक सुर में निंदा, करन जौहर बोले— बहुत गुस्सा हूं
इससे पूर्व शनिवार को चित्तौड़गढ़ किले के पहले दरवाजे पाडनपोल पर राजपूत संगठनों का धरना जारी रहा। इधर राजपूत संगठन की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने चित्तौड़ दुर्ग की सुरक्षा बढ़ा दी है और आज किले के कुंभा महल,पद्मिनी महल और अन्य मंदिरो पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है। वहीं, ट्यूरिस्ट गाइड एसोसिएशन भी मूवी के विरोध में आ गया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को राहत दिए जाने के बाद 'पद्मावती' का विरोध करने वालों ने रिलीज रोकने का नया तरीका निकाला निकाला है। राजपूत संगठनों, पूर्व राजघराने एवं कई भाजपा नेताओं ने इसे रानी पद्मनी के गौरव और आत्मसम्मान से जोड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फिल्म पर रोक लगाने से इनकार किया था।

Read Also: जयगढ़ मेंं पद्मावती की शूटिंग पर बवाल, करणी सैनिकों ने डायरेक्टर भंसाली को मारा थप्पड़; तोड़ा फिल्म सेट

Story Loader