
जयपुर . डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज डेट जैसे जैसे करीब आती जा रही है, राजस्थान, गुजरात समेत कई प्रांतों में राजपूत संगठनों का विरोध तेज होता जा रहा है। इससे भंसाली की मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही है।
संगठनों ने ऐलान किया है कि यदि सरकार फिल्म को बैन नहीं करती है तो 17 नवंबर को ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ के किले को बंद रखा जाएगा। यहां जौहर भवन में हुई बैठक में राजपूत संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 16 नवंबर तक फिल्म को बैन नहीं किया जाता है तो 17 नवंबर को चित्तौड़गढ़ के किले को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और पर्यटकों को किला देखने आने से रोक दिया जाएगा।
Read: 'पद्मावती' के सेट पर भंसाली से मारपीट की बीटाउन ने की एक सुर में निंदा, करन जौहर बोले— बहुत गुस्सा हूं
इससे पूर्व शनिवार को चित्तौड़गढ़ किले के पहले दरवाजे पाडनपोल पर राजपूत संगठनों का धरना जारी रहा। इधर राजपूत संगठन की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने चित्तौड़ दुर्ग की सुरक्षा बढ़ा दी है और आज किले के कुंभा महल,पद्मिनी महल और अन्य मंदिरो पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है। वहीं, ट्यूरिस्ट गाइड एसोसिएशन भी मूवी के विरोध में आ गया है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को राहत दिए जाने के बाद 'पद्मावती' का विरोध करने वालों ने रिलीज रोकने का नया तरीका निकाला निकाला है। राजपूत संगठनों, पूर्व राजघराने एवं कई भाजपा नेताओं ने इसे रानी पद्मनी के गौरव और आत्मसम्मान से जोड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फिल्म पर रोक लगाने से इनकार किया था।
Published on:
12 Nov 2017 12:41 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
