
Labour Day Holiday: जयपुर। श्रम विभाग ने आगामी 1 मई, श्रम दिवस के अवसर पर प्रदेश में सवैतनिक अवकाश घोषित किया है। श्रम आयुक्त पूजा पार्थ ने एक आदेश जारी कर राज्य के समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों के नियोक्ताओं तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंधकों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में श्रमिकों को अवकाश प्रदान करें।
साथ ही, इस दिन का पूरा वेतन श्रमिकों को भुगतान करना सुनिश्चित करें, ताकि श्रमिक अपने साथियों एवं परिवारजनों के साथ श्रम दिवस को हर्षोल्लास से मना सकें।
श्रम आयुक्त ने कहा कि श्रमिकों का योगदान समाज एवं अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण है और उनके सम्मान के लिए इस प्रकार के प्रयास आवश्यक हैं। श्रम विभाग ने नियोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे श्रमिकों के अधिकारों का सम्मान करते हुए इस निर्णय का पूर्ण पालन करें।
जयपुर। राजस्थान वित्त निगम द्वारा 30 अप्रैल को जयपुर में एक औद्योगिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जयपुर के शाखा कार्यालय में प्रातः 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा। इस कैंप में ऋण आवेदन पत्रावलियां तैयार करवा कर मौके पर ही स्वीकार कर ली जाएगी। राजस्थान वित्त निगम ने उद्यमियों को राहत पहुंचाने की दृष्टि से अपनी नीतियों में सकारात्मक बदलाव किए है।
उपप्रबंधक(इंचार्ज) ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 45 वर्ष से कम आयु से सीनियर सेकेंडरी, स्नातक, डिप्लोमाधारी, तकनीकी स्नातक युवाओं को ब्याज सबमिशन की लिमिट को ऋण राशि डेढ़ सौ लाख से बढ़ाकर दो सौ लाख कर दी गई है।
Updated on:
29 Apr 2025 09:11 am
Published on:
28 Apr 2025 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
