30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, गर्भवती पत्नी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

राजस्थान के टोंक में लोहे की चद्दर लगाते हुए करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। युवक ने हाल में पीटीआई की ट्रेनिंग की थी। मृतक की पहले से एक बेटी है और पत्नी गर्भवती है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Feb 05, 2023

high_tension_wires.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

मालपुरा. उपखंड ग्राम पंचायत लावा के हजारीपुरा में शनिवार दोपहर एक मकान में लोहे चद्दर लगाते समय करंट की चपेट में आने से दो युवक गंभीर घायल हो गए, इसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में टोंक रैफर किया।

ग्राम हजारीपुरा में गोपीनाथ रैगर के मकान में लोहे की चद्दर लगाने के लिए लावा निवासी सद्दाम पुत्र इस्माइल तथा अशरफ पुत्र अजीज खान दोनों युवक गए हुए थे। मकान पर लोहे के चद्दर लगाते समय ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज लाइन से अचानक करंट आने से दोनों युवक दूर जाकर गिर पड़े। अचानक करंट आने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तुरंत दोनों युवकों को डिग्गी अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्सको ने जांच के बाद एक युवक सद्दाम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अशरफ को टोंक के लिए रैफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर एएसआई रमेश चंद व देवकरण डिग्गी अस्पताल में पहुंचे और मामले की जानकारी ली। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया। थानाधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि मृतक युवक लोहे के चद्दर लगाने का कार्य करता था और अभी हाल ही पीटीआई की ट्रेनिंग भी की थी। युवक के एक बेटी है और पत्नी गर्भवती है।

यह भी पढ़ें:

बंद दरवाजे के पीछे 23 साल की बहू ने कर दी ससुर की हत्या, इस बात से रहती थी नाराज

Story Loader