14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्छ की खाड़ी में पाक कमांडो का प्रवेश : खुफिया विभाग की चेतावनी

कच्छ की खाड़ी ( Gulf of Kutch ) में पाकिस्तान के अंडरवाटर कॉम्बेट में प्रशिक्षित कमांडोज ( Trained Commandos ) के प्रवेश की खुफिया जानकारी मिलने के बाद गुजरात राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने कांडला बंदरगाह ( Kandla port ) के साथ-साथ अन्य स्थानों पर कड़ी सुरक्षा ( Tight security ) कायम करने के निर्देश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
कच्छ की खाड़ी में पाक कमांडो का प्रवेश : खुफिया विभाग की चेतावनी

कच्छ की खाड़ी में पाक कमांडो का प्रवेश : खुफिया विभाग की चेतावनी

कच्छ की खाड़ी ( Gulf of Kutch ) में पाकिस्तान के अंडरवाटर कॉम्बेट में प्रशिक्षित कमांडोज ( Pakistan-trained commandos ) के प्रवेश की जानकारी मिलने पर पोर्ट ट्रस्ट प्रशासन ने एक मैसेज में कहा कि माना जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रशिक्षित कमांडोज ने हारामी नाला क्रीक क्षेत्र ( Haarami Nala Creek Area ) से कच्छ की खाड़ी में प्रवेश कर लिया है।

अतिसंवेदनशील चेतावनी जारी करते हुए कहा गया, 'इसलिए गुजरात प्रांत, डीपीटी ( Deendayal Port Trust ) पर स्थित सभी जहाजों पर किसी अप्रिय स्थिति से बचने और सुरक्षा के लिए हर संभव कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया है।'

कच्छ में कांडला पोर्ट ट्रस्ट के नाम से प्रचलित डीपीटी के सिग्नल अधीक्षक के हस्ताक्षरित पत्र में सभी शिपिंग प्राधिकरणों को कांडला में स्थित उनके जहाजों तथा बंदरगाह पहुंचने वाले लोगों को सतर्क रहने तथा आतंक के खिलाफ नजर रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजदीकी तटरक्षक स्टेशन, मरीन पुलिस स्टेशन और तट नियंत्रण पर सूचित करने का निदेश दिया गया है।

पत्र में कांडला पोर्ट स्टीमशिप एजेंट्स एसोसिएशन ( KPSAA ) को द्रव भंडारण क्षमता वाले ट्रेड एसोसिएशन, कस्टम हाउस एजेंट एसोसिएशन, मजदूरों, नाव संचालकों और अन्य को सूचित करने के लिए कहा है।

अनुबंधित डच कंपनी को निर्देश

पत्र में कांडला बंदरगाह का प्रबंधन करने के लिए अनुबंधित कंपनी नीदरलैंड्स ( Netherlands ) की वैन ऊर्ड को सभी मछुआरों ( Fishermen ) को सतर्क करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, चैनल में जहाज को सहयोग करने और सतर्क रहने तथा किसी संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर इसकी सूचना पोर्ट कंट्रोल को देने का भी निर्देश दिया गया है।

गुजरात में इकाइयों को किया सचेत

यह चेतावनी जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के नई दिल्ली के फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच आया है। भारत ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी नेताओं के युद्ध को भड़काने वाले बयानों को देखते हुए देश में सुरक्षा बढ़ा दी है। इसी बीच खुफिया सूचना मिलने के बाद गुजरात में संचालित व्यापारिक इकाइयों को सचेत कर दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग