पाकिस्तान ने हैक की रोडवेज की वेबसाइट, अभी तक नहीं हुई ठीक

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सरकारी वेबसाइट गत चार माह से काम नहीं कर रही है। इससे यात्रियों के साथ प्रबंधन को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रबंधन का दावा है कि वेबसाइट हैक करने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।

2 min read
Jul 01, 2015
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सरकारी वेबसाइट गत चार माह से काम नहीं कर रही है। इससे यात्रियों के साथ प्रबंधन को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रबंधन का दावा है कि वेबसाइट हैक करने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।

राजस्थान रोडवेज की अधिकृत सरकारी वेबसाइट मार्च में हैक हो गई थी, लेकिन अभी तक इसे ठीक नहीं किया जा सका है। रोडवेज के अधिकृत सूत्रों ने इस मामले में बताया कि हैक होने से पहले बार-बार वेबसाइट की स्क्रीन लाइन कम-ज्यादा होने लगी।

इसके बाद अचानक पाकिस्तानी झंडा वेबसाइट पर दिखाई दिया। इसके नीचे पाकिस्तान जिंदाबाद सहित अन्य नारे लिखे नजर आए। बाद में वेबसाइट को हैकर ने पूरी तरह हैक कर लिया। हालांकि पांच घंटे के बाद पाकिस्तानी झंडा व नारे तो हटा दिए गए, लेकिन अभी तक वेबसाइट पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी।

हर कोई परेशान
रोडवेज मुख्यालय की ओर से विभागीय परिपत्र, स्थानांतरण, सामान्य सूचना, पदोन्नति सहित समय-समय पर बसों के संचालन व आय-व्यय को लेकर सभी दिशा-निर्देश वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं।

अधिकांश सूचनाएं पत्र व्यवहार द्वारा नहीं करके वेबसाइट के माध्यम से दी जाती हैं। इससे कागज के साथ समय की भी बचत होती है, लेकिन वेबसाइट खराब होने से मुख्यालय से पत्र व्यवहार पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। पालना में भी देरी होती है।

कम होने लगी टिकट बुकिंग
हैक हुई वेबसाइट पर गुलाबी पट्टी में एक लाइन लिखी हुई है कि वेबसाइट के मेंटिनेंस का काम चल रहा है। टिकट बुक करने के लिए यहां क्लिक करें, लेकिन प्रथम दृष्टया इसे देखकर हर कोई यही सोचता है कि वेबसाइट खराब है। इसलिए लग्जरी बसों की होने वाली ऑलाइन टिकट बुकिंग में भी कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा रोडवेज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी यात्रियों को नहीं मिल पा रही हैं। इससे शिकायत करने सहित अन्य काम में भी समस्या आ रही है।

काम चल रहा है
वेबसाइट हैक करने के पीछे पाकिस्तानी हैकर का हाथ है। शुरुआत में इसमें पाक का झंडा भी दिखाई दिया था। वेबसाइट को दोबारा बनाया जा रहा है। आईटी विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से इस बार बन रही वेबसाइट में कुछ कमियां पाई हैं। इसे दुरुस्त किया जा रहा है। जल्दी ही वेबसाइट अपने नए रूप में सामने आएगी।
- सुधीर भाटी, कार्यकारी निदेशक एवं जन सम्पर्क अधिकारी, राजस्थान रोडवेज
Published on:
01 Jul 2015 03:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर