29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात तक बातें… लाइव वीडियो पर हसीन नजारे दिखा फंसाया

ISI की खूबसूरत महिला एजेंट ने फंसाया बीकानेर के रहने वाले युवक को, बाइक रिपेयरिंग करने वाले से किया शादी का वादा, तीन महीने में 600 कॉल कर घंटों की बातचीत

2 min read
Google source verification
poonam bajwa

देर रात तक बातें... लाइव वीडियो पर हसीन नजारे दिखा फंसाया

देर रात तक घंटों वाट्सऐप पर बातचीत, लाइव वीडियो पर शादी के सपने दिखाए। रोज नई—नई ड्रेस में अपनी फोटो वाट्सऐप पर भेज पाकिस्तान आईएसआई की महिला एजेंट ने भोलेभाले बाइक रिपेयरिंग का काम करने वाले बीकानेर के खाजूवाला स्थित आनंदगढ़ निवासी नरेन्द्र कुमार को फंसाया। नरेन्द्र भी सब कुछ भूल भारतीय सेना व सामरिक क्षेत्र की सूचना भेजने लगा।

इंटेलिजेंस ने जब नरेन्द्र की वाट्सऐप कॉल की डिटेल निकलवाई, वह भी सन रह गए। नरेन्द्र की पूनम बाजवा (छद्म नाम) से तीन माह में करीब 600 बार वाट्सऐप पर बातचीत हुई थी। एक दिन में कई घंटे उससे ही बातचीत करता था। इसके अलावा दोनों में वीडियो कॉल भी होती थी। जिसके चलते नरेन्द्र महिला एजेंट के चक्कर में बुरी तरह फंस गया था।

फेसबुक पर दोस्ती
नरेन्द्र ने बताया कि वह फेसबुक पर पूनम बाजवा के नाम से संचालित अकाउंट के संपर्क में दो वर्ष पहले आया। पूजा ने खुद को भटिंडा की बताते हुए बीएसएफ में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर कार्य करना बताया। आरोपी की उससे दोस्ती हो गई। महिला एजेंट ने कुछ दिन बाद आरोपी को खुद के वाट्सऐप नंबर दिए। फिर आरोपी से अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र स्थित सड़क, पुल, बीएसएफ की पोस्ट, टावर, आर्मी की गाडिय़ों और प्रतिबंधित स्थानों के फोटो-वीडियो मांगती थी और आरोपी उसे फोटो व वीडियो वाट्सऐप पर भेजता।

23 अन्य लोगों से भी करती थी बात
महिला एजेंट पूनम ने रॉयल्स राजस्थान न्यूज के नाम से एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया। ग्रुप का एडमिन नरेन्द्र कुमार को बना दिया। नरेन्द्र ने 23 अन्य भारतीय नागरिकों को सदस्य बना दिया था। बाद में महिला एजेंट इन लोगों से निजी वाट्सऐप पर चैटिंग करने लगी थी। इंटेलिजेंस ने इन सभी लोगों की सूची तैयार की है और इनसे पूछताछ करेगी। इनमें से संदिग्ध मिलने वालों को गिरफ्तार करेगी।

आरोपी सात दिन की रिमांड पर
इंटेलिजेंस के एडीजी एस. सेंगाथिर ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र कुमार को सोमवार को जयपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 7 दिन की रिमांड पर सौंपा गया है। आरोपी से भारतीय सेना व अन्य सामरिक सूचना पाकिस्तान को देने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Story Loader