25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी बुली डॉग ने रिटायर्ड कर्नल पर किया हमला, करवानी पड़ी प्लास्टिक सर्जरी

वैशाली नगर थाने में दर्ज हुआ मामला: पैर पर लगे 15 टांके, करवानी पड़ी प्लास्टिक सर्जरी

2 min read
Google source verification
pakistani bully dog

पाकिस्तानी बुली डॉग ने रिटायर्ड कर्नल पर किया हमला, करवानी पड़ी प्लास्टिक सर्जरी

जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में पालतू विदेशी श्वानों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। श्वान मालिकों की लापरवाही के चलते कोई न कोई आम नागरिक इनका शिकार हो रहा है। ताजा मामला वैशाली नगर में रहने वाले सेना के रिटायर्ड कर्नल का है। जिन पर उनके पड़ोसी के पालतू पाकिस्तानी बुली डॉग ने हमला कर बुरी तरह से काट लिया। जिस कारण रिटायर्ड कर्नल हरीश खंगारोत के पैर में 15 टांके आए और प्लास्टिक सर्जरी भी करानी पड़ी। मामला करीब दो महीने पुराना है, लेकिन रिटायर्ड कर्नल ने श्वान के मालिक के विरुद्ध वैशाली नगर थाने में अब एफआइआर दर्ज करवाई है।

पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद श्वान मालिक राजेंद्र सिंह ने कहा था कि वह एक महीने में डॉग को फार्महाउस भेज देंगे। लेकिन दो महीने होने के बाद भी उन्होंने डॉग को नहीं भेजा और अब मना कर रहा है। आरोप है कि डॉग इससे पहले भी तीन लोगों को काटने की कोशिश कर चुका है।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि रिटायर्ड कर्नल तीन मार्च को पश्चिम विहार कॉलोनी में अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान पड़ोसी राजेंद्र सिंह का नौकर पालतू पाकिस्तानी बुली डॉग घुमाने निकला। श्वान ने पीड़ित पर हमला कर दाहिने पैर में काट लिया। ऑपरेशन के लिए उन्हें पांच दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा।

पहले भी किया बच्चे को लहूलुहान
14 अप्रेल को रामगंज इलाके में हीदा की मोरी निवासी मंजीत सिंह के 9 वर्षीय बेटे जपमन पर पड़ोसी के पिटबुल ने हमला कर, उसके गाल को बुरी तरह से काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इससे पहले जुलाई-2021 में वैशाली नगर में भी एक पिटबुल डॉग ने 12 साल के बच्चे को काट लिया था। बच्चा घर में ही बहन के साथ था। जंजीर तोड़ कर डॉग ने कमरे में जाकर हमला किया था। बच्चा 20 दिन से अधिक अस्पताल में भर्ती रहा था। उसके चेहरे की सर्जरी की गई थी।