24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवान विचित्र को अंतरंग बातों से हनीट्रेप में फंसाने के बाद, पाकिस्तानी एजेंट के निशाने पर भारतीय सेना के कई जवान

Honeytrap Case : जवान विचित्र को फंसाने वाली महिला ने ही जवान सोमवीर को हनीट्रेप में फंसाया था, गिरफ्तार विचित्र पांच दिन के रिमांड पर    

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Nov 07, 2019

 honeytrap

जवान विचित्र को अंतरंग बातों से हनीट्रेप में फंसाने के बाद, पाकिस्तानी एजेंट के निशाने पर भारतीय सेना के कई जवान

जयपुर. भारतीय सेना के फौजी विचित्र को पाकिस्तान आईएसआई की जिस महिला एजेंट ने हनीट्रेप में फंसाया, उसी महिला ने भारतीय सेना के जवान सोमवीर को भी हनीट्रेप में फंसाया था। राजस्थान इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी महिला एजेंट के जवान विचित्र और इसी वर्ष पहले गिरफ्तार हो चुके जवान सोमवीर के मोबाइल में मिले फोटो एक जैसे ही हैं। हालांकि उक्त महिला एजेंट के निशाने पर भारतीय सेना के कई जवान हैं।

दो दिन पहले जोधपुर में विचित्र के साथ पकड़े गए जवान को भी महिला हनीट्रेप में फंसाने की कवायद में थी। हालांकि अभी हिरासत में लिए गए जवान से पूछताछ जारी है। उधर, गिरफ्तार विचित्र बेहरा को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। राजस्थान इंटेलिजेंस जवान विचित्र से पूछताछ कर रही है कि उसने पाक जासूस महिला को भारतीय सेना के संबंध में क्या-क्या सूचनाएं और फोटो भेजी है। पाकिस्तानी महिला जासूस वाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान अंतरंग बातों में उलझाकर आरोपी जवान विचित्र से सेना संबंधित जानकारी पूछती थी।