17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान गणेश का हुआ पंचामृत अभिषेक, फूल बंगले में किया विराजमान

-

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Harshit Jain

May 28, 2020

bhagwan ganesh mandir pooja

भगवान गणेश का हुआ पंचामृत अभिषेक, फूल बंगले में किया विराजमान

जयपुर. शहर के प्रथम पूज्य के मंदिरोें में गुरुवार को गुरु-पुष्य नक्षत्र पर भगवान गणेश का पंचामृत अभिषेक हुआ। इस दौरान लंबोदर को फूल बंगले में भी विराजमान कर नई पोशाक धारण करवाकर भोग लगाया गया। इसके साथ ही संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना के लिए प्रथम पूज्य से कामना की गई। लॉकडाउन के चलते भक्तों ने घरों से ईदर्शन किए। वहीं बाजार खुलने से खरीददारी के लिए सुबह से बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में 251 किलो दूध, 21 किलो दही, सवा पांच किलो बूरा, पंचामृत अभिषेक हुआ। गणपति सहस्त्रनाम के साथ गजानन को मोदक अर्पित किए गए। ब्रह्मपुरी स्थित दक्षिणावर्ती नहर के गणेश मंदिर में महंत जय शर्मा के सान्निध्य में गणपति का अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई व मोदकों का भोग अर्पण किया गया। वहीं कोरोना से मुक्ति की कामना की। । सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धि विनायक मंदिर में महंत मोहनलाल शर्मा के सान्निध्य में गणेशजी का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई। चांदपोल स्थित परकोटे वाले गणेश मंदिर में महंत कैलाश चन्द शर्मा के सान्निध्य में गणेशजी विधिवत अभिषेक पूजा की गई। इसके बाद गणपति को नवीन पोशाक धारण करवाई गई, चौड़ा रास्ता के काले गणेशजी, दिल्ली बाईपास रोड स्थित आत्माराम गणेश मंदिर गलता गेट स्थित गीता गायत्री गणेश मंदिर में में गणेश जी का विशेष श्रृंगार किया गया।