इसकी शिकायत मेघवाल समाज के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। ग्राम पंचायत व प्रशासन की कार्यवाही पूर्ण होने पर शुक्रवार दोपहर में रेवदर उपखण्ड अधिकारी रामचन्द गरवा, तहसीलदार अर्जूनदान चारण, थानाप्रभारी सहदेव चौधरी मय जाब्ता, सरंपच राजाराम सुथार, आरआई पुखराज रावल, सचिव महेन्द्र खण्डेलवाल, पटवारी शंकरलाल प्रजापत जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाने मेघवाल वास बाबा रामदेव मंदिर के पास पहुंचे।