17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत ने हटाया पक्का अतिक्रमण

मेघवाल वास में बाबा रामदेव मंदिर के पास पंचायत की भूमि पर एक व्यक्ति की ओर से किया गया पक्का अतिक्रमण शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी रामचन्द गरवा व तहसीलदार की उपस्थित मे हटाया गया।

2 min read
Google source verification

image

afjal khan

Nov 21, 2015

मेघवाल वास में बाबा रामदेव मंदिर के पास पंचायत की भूमि पर एक व्यक्ति की ओर से किया गया पक्का अतिक्रमण शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी रामचन्द गरवा व तहसीलदार की उपस्थित मे हटाया गया।

सचिव महेन्द्रकुमार खण्डेलवाल के अनुसार गांव के मेघवाल वास में बाबा रामदेव मंदिर के पास में गांव के ही सांकलाराम पुत्र दानाराम मेघवाल ने अपने मकान के अलावा करीब चार सौ फीट की भूमि पर अतिरिक्त अतिक्रमण किया था।

इसकी शिकायत मेघवाल समाज के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। ग्राम पंचायत व प्रशासन की कार्यवाही पूर्ण होने पर शुक्रवार दोपहर में रेवदर उपखण्ड अधिकारी रामचन्द गरवा, तहसीलदार अर्जूनदान चारण, थानाप्रभारी सहदेव चौधरी मय जाब्ता, सरंपच राजाराम सुथार, आरआई पुखराज रावल, सचिव महेन्द्र खण्डेलवाल, पटवारी शंकरलाल प्रजापत जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाने मेघवाल वास बाबा रामदेव मंदिर के पास पहुंचे।

तिक्रमण हटाने की कार्यवाही दोहपर में दो बजे शुरू हुई जो शाम चार बजे तक जारी रही। पंचायत ने पट्टे के अलावा चार सौ फीट पंचायत की भूमि से पक्का अतिक्रमण हटाया गया।

खूब किए विलाप, पर नहीं कोई सुनवाई
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही होने पर सांकलाराम की पत्नी जोर जोर से रोने लगी लेकिन उनका दु:ख सुनने को कोई तैयार नही था। उसके पुत्र व पुत्रवधुओं के आंखों से आंसू की धारा नहीं थम रही थी। महिला पुलिस कांस्टेबल उनको सांत्वना दे रही थी।

प्रशासन के सामने गुहार भी लगाई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। अतिक्रमणी परिवार ने मौके पर उपस्थित अधिकारी को बताया की गांव की गोचर भूमि व आबादी भूमि में कई पक्के निर्माण कार्य किए गए है। पर, एक ही परिवार का अतिक्रमण हटाने की शिकायत भी की। अतिक्रमी परिवार का पक्का निर्माण कार्य टूटने पर लाखों का नुकसान का अनुमान है।

पहली बार कार्रवाई पर अब भी अतिक्रमण
दांतराई ग्राम पंचायत में अभी भी कई लोगों ने गोचर भूमि, आबादी भूमि व बिलानाम भूमि पर अवैध रूप से पक्के एवं कच्चें निर्माण कार्य कर अतिक्रमण कर रखें है लेकिन उनके खिलाफ कार्यवाही नही होने से उनके हौसले बुलंद नजर आ रहे है।

गांव में पहली बार पक्का अतिक्रमण तोडा गया है। इसकों लेकर ग्रामीणों में चर्चा है कि कई लोगों ने गांव की गोचर भूमि पर रखे है। कइयों ने अतिक्रमण कर जमीन बेच लाखों कमा लिए। पर, इन सब की ओर पंचायत आंखें मूंदें ही रखी हुई है। लोगों ने अतिक्रमण तत्काल चिन्हित कर हटाने की मांग की है।

नहीं निकली थी रेवाडी
मेघवाल में बाबा रामदेव मंदिर के पास की भूमि में पक्के अतिक्रमण को लेकर मेघवाल समाज के लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बाबा रामदेव मंदिर से रेवाडी भी नहीं निकाली थी। उस समय से मेघवाल समाज के लोग अतिक्रमण हटाने को लेकर अडिग़ थे और अतिक्रमण हटाने को लेकर पंचायत के बाहर तीन दिन तक घरना प्रदर्शन किया था।

अवैध निर्माण हटेंगे
पट्टे की भूमि के अलावा ग्राम पंचायत की अतिरिक्त भूमि पर अतिक्रमी द्वारा पक्का अतिक्रमण किया गया था। इसको नियमानुसार कार्यवाही कर हटाया गया है। अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होंगे।
रामचन्द गरवा
उपखण्ड अधिकारी रेवदर।