
rajasthan election commission
जयपुर। प्रदेश के कोटा, बारां, करौली और श्रीगंगानगर में चल रहे पंचायत और जिला परिषद चुनाव प्रचार अब परवान चढ़ गया है। प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से मत और समर्थन की अपील कर रहे हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस, भाजपा, निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। प्रत्याशियों के समर्थन में उनके दलों के कार्यकर्ता और नेता भी मत और समर्थन की अपील कर रहे हैं। प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार सुबह 7 बजे शुरू होता है जो शाम 7 बजे तक चलता है। पंचायत चुनाव में प्रचार का अंतिम दिन 10 दिसंबर है, इसीद दिन शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा।
नुक्कड़ सभाओं पर जोर
पंचायत-जिला परिषद दिवस में बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध के चलते प्रत्याशी केवल नुक्कड़ सभाओं के जरिए ही मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं और विकास के अपने-अपने दावे करते नजर आ रहे हैं।
प्रचार पर निर्वाचन आयोग की भी नजर
इधर प्रत्याशियों की ओर से किए जाने प्रचार पर राज्य निर्वाचन आयोग की भी नजर है। प्रचार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना के निर्देश प्रत्याशियों को दिए गए हैं। प्रत्याशी अपने साथ केवल 5 लोगों को लेकर ही प्रचार कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्याशियों को चेतावनी दी गई है कि अगर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।
गौरतलब है कि प्रदेश के कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और करौली जिले 103 जिला परिषद सदस्य और 562 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव होना है। इनमें तीन जिला परिषद सदस्य और 6 पंचायत समिति सदस्य नामांकन वापसी के बाद निर्विरोध चुन लिए गए हैं। ऐसे में 4 जिलों में नाम वापसी के बाद 2251 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
चारों जिलों में पंचायत और जिला परिषद के चुनाव 3 चरणों में होने हैं। पहले चरण का चुनाव 12 दिसंबर, दूसरे चरण का चुनाव 15 दिसंबर और तीसरे चरण का चुनाव 18 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालय पर होगी। इसी तरह प्रधान और जिला प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान और उप प्रमुख का चुनाव 24 दिसंबर को होगा।
Published on:
08 Dec 2021 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
