12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायतीराज एलडीसी भर्ती 2013 नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर इसी माह

बेरोजगार युवाओं का आंदोलन स्थगित किए जाने के बाद सोमवार को सीएमआे के निर्देश पर पंचायती राज विभाग के सचिव पीसी किशन से राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 06, 2021

पंचायतीराज एलडीसी भर्ती 2013 नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर इसी माह

पंचायतीराज एलडीसी भर्ती 2013 नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर इसी माह


और पंचायतीराज जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति जनवरी में निकालने पर बनी सहमति
बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की पंचायती राज विभाग के सचिव से हुई वार्ता
जयपुर।
बेरोजगार युवाओं का आंदोलन स्थगित किए जाने के बाद सोमवार को सीएमआे के निर्देश पर पंचायती राज विभाग के सचिव पीसी किशन से राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई।महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में पीसी किशन से मिला और उनसे पंचायतीराज एलडीसी भर्ती 2013 और पंचायती राज जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति को लेकर वार्ता हुई। वार्ता में पंचायती राज सचिव पीसी किशन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इसी महीने में पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 की नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जारी हो जाएगा और पंचायतीराज जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति जनवरी में जारी करने का आश्वासन दिया। यादव ने कहा कि 8 साल बाद पंचायती राज एलडीसी भर्ती के अभ्यर्थियों को खुशियां मिलेगी और पंचायतीराज जेईएन भर्ती 539 पदों के साथ 2100 पदों को जोड़कर भर्ती की जल्द विज्ञप्ति निकाली जाएगी, जिससे प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ी राहत मिलेगी।

डॉक्टरेट रिसर्च कॉलोक्वियम का समापन

जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के स्कूल ऑफ बिजनेस एंड कॉमर्स के सहयोग से फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स ने हाल ही में दो दिवसीय डॉक्टरेट रिसर्च कॉलोक्वियम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ बिजनेस एंड कॉमर्स मणिपाल यूनिवर्सिटी कमोडोर डॉ. जवाहर मल जांगीर के स्वागत भाषण से हुई। उद्घाटन भाषण मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के अध्यक्ष डॉ. जीके प्रभु ने दिया। इसके बाद कॉलोक्वियम की संयोजक डॉ. तनुश्री शर्मा ने रिसोर्स व्यक्तियों का परिचय दिया गया।
कॉलोक्वियम में चार ट्रैक थे जिसमें वित्त, विपणन, मानव संसाधन, अर्थशास्त्र सहित अन्य 2 दिन में विभाजित किए गए थे। कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था और दो दिनों के आयोजन के दौरान 50 से अधिक शोध प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए थे। कार्यक्रम के दूसरे दिन टीएपीएमआई स्कूल ऑफ बिजनेस के एचओडी डॉ. संकरसन सरकार ने अपने विचार रखे। समापन भाषण और विजेताओं की घोषणा डीन, एफओएम एंड सीए प्रो. सुधेंद्र हनुमंत ने की। प्रथम पुरस्कार की विजेता बीएचयू, वाराणसी से वंदना और द्वितीय पुरस्कार की विजेता मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से अर्पिता अग्रवाल थीं। कॉलोक्वियम की संयोजक डॉ. सी अनिर्विन्ना ने धन्यवाद दिया।