जयपुर। ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा उड़ीसा दौरे पर है। मंत्री रमेश चंद मीणा ने गुरुवार को भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर प्रदेश में सुख शांति व खुशहाली की कामना की। स्थानीय निवासियों की ओर से मंत्री मीणा का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद मीणा ने उड़ीसा में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद किया और वहां आजीविका ग्रामीण आजीविका के विकास के लिए किए जा रहे नवाचारों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान महिलाओं ने उनके नए-नए व्यवसायों के सम्बन्ध में जानकारी दी। मंत्री मीणा ने भी राजस्थान में राजीविका के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे व्यवसाय व नवाचारों के अनुभव उनके साथ साझा किए।