17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: ‘मैं रूकने के लिए मुख्यमंत्री नहीं बना’, CM भजनलाल का तंज, बोले- कांग्रेस ने नारे दिए, काम नहीं किए

Rajasthan Politics: राजस्थान में 24 जून से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शुरू हो गया, जो 9 जुलाई तक चलेगा। दूदू के बिचुन में इस राज्य स्तरीय पखवाड़े की शुरुआत हुई।

CM Bhajanlal Sharma
सीएम भजनलाल, फोटो- DIPR राजस्थान

Rajasthan Politics: राजस्थान में 24 जून से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शुरू हो गया, जो 9 जुलाई तक चलेगा। दूदू के बिचुन में इस राज्य स्तरीय पखवाड़े की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में जितना काम किया, उनकी सरकार ने डेढ़ साल में उससे कहीं ज्यादा कर दिखाया।

सीएम भजनलाल ने जोर देकर कहा कि हम बातें नहीं, काम करते हैं। हम किसान के दर्द, गरीब की पीड़ा, माताओं-बहनों की तकलीफ और युवाओं के मन की बात समझते हैं।

सीएम भजनलाल ने किया पखवाड़े का शुभारंभ

दूदू में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट, कृषि और उद्यानिकी विभाग के तहत मिनी स्प्रिंकलर के लिए चेक, और राजस्व विभाग के तहत आपसी सहमति से सुलझे समझाइस मामलों में बंटवारा पत्र सौंपे।

उन्होंने कहा कि पखवाड़े के पहले दिन ही भाइयों के बीच 10 साल पुराना झगड़ा खत्म हुआ, जिससे परिवारों में खुशियां लौटीं। माताओं-बहनों को पट्टे देने का काम भी किया गया, ताकि उन्हें लोन मिल सके और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठे।

कांग्रेस पर तंज- 'केवल नारे, काम नहीं'

सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर गरीबी हटाने के खोखले नारे देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नेहरू, इंदिरा, राजीव, सोनिया और अब राहुल गांधी ने सिर्फ ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, लेकिन गरीब से उनका कभी वास्ता नहीं रहा। गरीब के उत्थान का काम सिर्फ नरेंद्र मोदी ने किया।

उन्होंने कांग्रेस की नाकामियों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि आलू से सोना बनाएंगे, लेकिन उनके पास ऐसी मशीन नहीं है। अगर किसान को पानी मिले, तो वह जमीन से सोना पैदा कर सकता है।

डेढ़ साल में किए बड़े काम- सीएम

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने डेढ़ साल में 12,000 किलोमीटर सड़कें बनाईं, जबकि कांग्रेस ने पांच साल में सिर्फ 3,400 किलोमीटर सड़कें बनाई थीं। इसके अलावा 1,300 से ज्यादा गांवों को सड़कों से जोड़ा गया।

सीएम ने कहा कि हम जहां हाथ लगाते हैं, वहां कांग्रेस की नाकामी दिखती है। उन्होंने मानसून की बारिश को लेकर भी आशा जताई कि सभी बांध लबालब होंगे, जिससे किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

संकल्प पत्र को पूरा करने का वादा

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा करेगी। उन्होंने 10 करोड़ पेड़ लगाने और बुजुर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाने की बात कही। उन्होंने जोर दिया कि यह पखवाड़ा समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का मंच है। सीएम ने कहा कि कांग्रेसी कहते हैं, मुख्यमंत्री रुकता भी नहीं है, मैं रुकने के लिए नहीं, बल्कि मजदूर किसान भाइयों के कार्यों को पूरा करने के लिए हूं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: कांग्रेस में ‘घर वापसी’ की सुगबुगाहट तेज, लेकिन गुटबाजी बन रही रोड़ा; क्या है इनसाइड स्टोरी?