17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री का हुआ जोरदार स्वागत, एक घंटे तक चला रोड शो

Dhirendra Shastri In Sikar : बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को राजस्थान के सीकर पहुंच गए जहां भक्तों ने उनका शानदार स्वागत किया। निजी विमान से तारपुरा हवाई पट्टी पर उतरे धीरेंद्र शास्त्री वहां से सीधे डाक बंगले पहुंचे। यहां से कल्याण सर्किल, बजरंग कांटा, कृषि मंडी होते हुए रीको तिराहे तक रोड शो निकाला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Dhirendra Shastri In Sikar rajasthan

Dhirendra Shastri In Sikar : बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को राजस्थान के सीकर पहुंच गए जहां भक्तों ने उनका शानदार स्वागत किया। निजी विमान से तारपुरा हवाई पट्टी पर उतरे धीरेंद्र शास्त्री वहां से सीधे डाक बंगले पहुंचे। यहां से कल्याण सर्किल, बजरंग कांटा, कृषि मंडी होते हुए रीको तिराहे तक रोड शो निकाला गया।

हालांकि, प्रशासन ने पहले सांप्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बिगडऩे के डर से रोड शो की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन आयोजक रोड शो करवाने को लेकर अड़ गए थे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और आयोजकों के बीच हुई बैठक के बाद रोड शो को अनुमति दी गई। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का रोड शो करीब एक घंटे तक चला।

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार कहारों की ढाणी में लगेगा जहां बाबा पर्ची निकाल कर भक्तों की समस्याओं को सुनकर समाधान बताएंगे। माना जा रहा है बाबा का दरबार 5 से 6 घंटे तक लगेगा।

यह भी पढ़ें : नीम का थाना को जिला बनाने के बाद सीएम से मिलने पहुंचे राजेंद्र गुढ़ा ने कहा स्वागत तो बनता है

आयोजन स्थल पर करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि सीकर में पहली बार बाबा का दरबार लग रहा है। सुरक्षा चाक चौबंद बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के दरबार के चलते शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शहर से लेकर कहारों की ढाणी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहला रहेगा। सूत्रों के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 350 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।