
Dhirendra Shastri In Sikar : बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को राजस्थान के सीकर पहुंच गए जहां भक्तों ने उनका शानदार स्वागत किया। निजी विमान से तारपुरा हवाई पट्टी पर उतरे धीरेंद्र शास्त्री वहां से सीधे डाक बंगले पहुंचे। यहां से कल्याण सर्किल, बजरंग कांटा, कृषि मंडी होते हुए रीको तिराहे तक रोड शो निकाला गया।
हालांकि, प्रशासन ने पहले सांप्रदायिक सौहार्द, कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बिगडऩे के डर से रोड शो की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन आयोजक रोड शो करवाने को लेकर अड़ गए थे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और आयोजकों के बीच हुई बैठक के बाद रोड शो को अनुमति दी गई। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का रोड शो करीब एक घंटे तक चला।
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार कहारों की ढाणी में लगेगा जहां बाबा पर्ची निकाल कर भक्तों की समस्याओं को सुनकर समाधान बताएंगे। माना जा रहा है बाबा का दरबार 5 से 6 घंटे तक लगेगा।
आयोजन स्थल पर करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि सीकर में पहली बार बाबा का दरबार लग रहा है। सुरक्षा चाक चौबंद बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के दरबार के चलते शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शहर से लेकर कहारों की ढाणी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहला रहेगा। सूत्रों के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 350 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
Published on:
02 Sept 2023 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
