23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेड सर्जरी के बाद पहली बार परफॉर्म करेंगे पंडित विश्वमोहन भट्ट

पिता पुत्र की जोड़ी सजाएंगी सुरों का कारवां

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 09, 2021

हेड सर्जरी के बाद पहली बार परफॉर्म करेंगे पंडित विश्वमोहन भट्ट

हेड सर्जरी के बाद पहली बार परफॉर्म करेंगे पंडित विश्वमोहन भट्ट


जयपुर।
मेजर हेड सर्जरी के बाद ग्रैमी अवॉर्ड विनर पद्मभूषण पंडित विश्वमोहन भट्ट पहली बार स्टेज पर नजर आएंगे। वे 11 सितम्बर को प्राचीन कला केन्द्र चण्डीगढ़ में संगीत अमृत महोत्सव के तहत होने वाले प्रतिष्ठित म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करेंगे। लगभग दो साल के लंबे अंतराल के बाद अपनी परफॉर्मेंस के दौरान नार्थ इंडिया के संगीत प्रेमियों से रूबरू होंगे। गौरतलब है कि उनके पुत्र शिष्य सात्विक अपने पिता के साथ इस स्टेज शेयर करेंगे। यह हिस्टोरिक मूमेंट होगा, जब देश अपनी आजादी की 75वें साल को सेलिब्रेट कर रहा है। वहीं लेजेण्डरी फनकार पंडित विश्वमोहन भट्ट सिर की गंभीर बीमारी से उभरने के बाद मोहनवीणा साज पर सुरों की खूबसूरत आईनबंदी करेंगे। तंत्री सम्राट पंडित सलिल भट्ट ने बताया कि बीमारी की वजह से पंडि़त भट्ट पिछले मार्च में हुए भास्कर राव फेस्टिवल गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन्स में शामिल नहीं हुए थे। प्राचीन कला केन्द्र चण्डीगढ़ में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट में तबले पर पंडित हिमांशु महंत और खड़ताल पर कुटले खान संगत करेंगे।