पंखिड़ा ओ पंखिड़ा…ऐ राम रे सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरावाली…देखा है पहली बार साजन की आंखों में प्यार…जैसे गीतों पर जमकर वलाई समाज के लोगों ने जमकर डांड़िया खनकाए। सिरसी रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में हुए डाड़िया रास में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। रंग बिरंगे गुजराती परिधानों को पहनकर लोगों ने जब एक के बाद एक डाडिया गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी तो ऐसा लगा मानों गुजरात जयपुर में उतर आया हो।