18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकाजी सोलंकी, संत ईशरदास एवं रामस्नेही सम्प्रदाय के संतों का बनेगा पैनोरमा

प्रदेश में बीकाजी सोलंकी, संत ईशरदास एवं रामस्नेही सम्प्रदाय के संतों के पैनोरमा का निर्माण किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Aug 06, 2023

भाजपा के पास गहलोत की गारंटी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं: खेड़ा

भाजपा के पास गहलोत की गारंटी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं: खेड़ा

प्रदेश में बीकाजी सोलंकी, संत ईशरदास एवं रामस्नेही सम्प्रदाय के संतों के पैनोरमा का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पैनोरमा के लिए 10 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। ये पैनोरमा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित होंगे।

गहलोत की स्वीकृति से पाली के देसूरी में बीकाजी सोलंकी एवं बाड़मेर के जालीपा में ईशरदास का पैनोरमा बनेगा। इनमें 3-3 करोड़ रुपए की लागत आएगी। साथ ही, भीलवाड़ा के शाहपुरा में 4 करोड़ रुपए की लागत से रामस्नेही सम्प्रदाय के संतों के पैनोरमा का निर्माण भी होगा। इनके निर्माण कार्य पर्यटन विकास कोष से कराए जाएंगे।

बयाना में अण्डरपास निर्माण के लिए 11.98 करोड़ रूपए स्वीकृत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर के बयाना में अण्डरपास निर्माण के लिए 11.98 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।
गहलोत के निर्णय से बयाना में अण्डरपास का निर्माण हो सकेगा। अण्डरपास निर्माण से आमजन को आवागमन में राहत मिलेगी तथा समय की बचत होगी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने पूर्व में इस संबंध में बजट घोषणा की थी। इसकी क्रियान्विति में यह स्वीकृति दी गई है।