20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: एसएमएस अस्पताल में रोबोट से पेंटालून हर्निया की सर्जरी, रोबोटिक तकनीक से सर्जरी का पहला केस

सवाई मानसिंह अस्पताल के सर्जरी विभाग ने चिकित्सा क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार रोबोट की मदद से पेंटालून (सैडल बैग) हर्निया का सफल ऑपरेशन किया। चिकित्सकों का दावा है कि, राज्य के किसी सरकारी अस्पताल में रोबोट से यह सफल सर्जरी करने का यह पहला केस है।

2 min read
Google source verification

एसएमएस अस्पताल जयपुर में रोबोट तकनीक से पहली पेंटालून हर्निया सर्जरी, पत्रिका फोटो

राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल के सर्जरी विभाग ने चिकित्सा क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार रोबोट की मदद से पेंटालून (सैडल बैग) हर्निया का सफल ऑपरेशन किया। सर्जरी के बाद मरीज को चार दिन में छुट्टी दे दी गई। चिकित्सकों का दावा है कि, राज्य के किसी सरकारी अस्पताल में रोबोट से यह सफल सर्जरी करने का यह पहला केस है।

यह होता है पेंटालून हर्निया

सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि दौसा के रामगढ़ निवासी 42 वर्षीय मरीज हनुमान सहाय शर्मा लंबे समय से हर्निया से पीड़ित थे। जांच में उन्हें डायरेक्ट और इनडायरेक्ट दोनों प्रकार के हर्निया की पुष्टि हुई, जिसे मेडिकल भाषा में पेंटालून हर्निया कहा जाता है। आमतौर पर यह ऑपरेशन सामान्य या लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से किया जाता है, लेकिन पहली बार इसे रोबोटिक तकनीक से किया गया। इस प्रक्रिया में कम खून बहा, छोटा चीरा लगा और रिकवरी तेजी से हुई। मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

डॉक्टर्स का दावा, पहली रोबोटिक सर्जरी

एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों ने पेंटालून हर्निया की रोबोट सफल सर्जरी कर प्रदेश के सरकारी अस्पताल में इस सर्जरी का पहला केस होने का दावा किया है। मरीज का इलाज मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क किया गया। सफल सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. नरेंद्र शर्मा के अलावा डॉ. अमित गोयल, डॉ. प्रवीण जोशी और एनेस्थीसिया टीम में डॉ. सुनील चौहान, डॉ. इंदु वर्मा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट: साइबर ठगों ने कोर्ट का सीन दिखाकर सजा सुनाई, ठग लिए 23.56 लाख रुपए