26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाहरगढ़ किले की दीवार पर दिखा पैंथर, लोगों ने कैमरे में किया कैद

जयपुर शहर के नाहरगढ़ किले की दीवार पर एक पैंथर नजर आया। पैंथर को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पैंथर स्थानीय आबादी वाले इलाके से काफी दूरी पर था। लेकिन स्थानीय लोगों को नजर आ रहा था। जिसके चलते किले के नीचे रहने वाले लोगों ने उसकी तस्वीर कैमरे में कैद कर ली...

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Apr 21, 2020

panther.jpg

जयपुर। जयपुर शहर के नाहरगढ़ किले की दीवार पर एक पैंथर नजर आया। पैंथर को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पैंथर स्थानीय आबादी वाले इलाके से काफी दूरी पर था। लेकिन स्थानीय लोगों को नजर आ रहा था। जिसके चलते किले के नीचे रहने वाले लोगों ने उसकी तस्वीर कैमरे में कैद कर ली। घटना सोमवार शाम की है।


किले की दीवार पर कर रहा था चहलकदमी
जब एक पैंथर नाहरगढ़ किले की दीवार पर खड़ा होकर चहलकदमी करता नजर आया तो स्थानीय लोगों को कुछ देर तक तो समझ में ही नहीं आया कि यह कौन सा जानवर है। शहरवासी पैंथर को दीवार पर देख आपस में चर्चा करते रहे और अंदाजा लगाते रहे कि यह कौनसा जानवर है? कोई इसे टाइगर बता रहा था तो कोई पैंथर। लेकिन स्थानीय लोगों ने इसकी पहचान पैंथर के रूप में की।


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी पैंथर का मूवमेंट देखा गया है। नाहरगढ़ अभ्यारण की दीवार फांद कर यह पैंथर किले के इलाके में आ जाते हैं। कई बार पैंथर को पहले भी देखा जा चुका है। लेकिन इस तरह किले की दीवार पर पहली बार नजर आया है। स्थानीय लोगों ने पैंथर को देखकर वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर पैंथर का मूवमेंट पता किया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शायद पैंथर वापस अपने जंगल की ओर चला गया है।