scriptPaper leak in CHO exam, preparation to cancel exam | राजस्थान में एक और बड़ा कांड... साल की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा में लीक हो गया पेपर, रद्द हो सकती है परीक्षा | Patrika News

राजस्थान में एक और बड़ा कांड... साल की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा में लीक हो गया पेपर, रद्द हो सकती है परीक्षा

locationजयपुरPublished: Feb 23, 2023 08:32:48 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

परीक्षा का नाम था सीएचओ और इस परीक्षा में करीब 85 हजार अभ्यर्थी बैठे थे।

Exam
exam demo pic
जयपुर
राजस्थान सरकार पेपर लीक कराने और करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है लेकिन उसके बाद भी लीक गैंग में डर नहीं पनप रहा हैं। इसका मतलब है कि सरकार और पुलिस को और ज्यादा सख्ती करनी होगी। एक और पेपर लीक हो गया है इतनी सख्ती के बाद भी। साल की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा जो अभी चार दिन पहले ही हुई थी उसका पेपर लीक हो गया। इस लीक को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लीक मान लिया है। अब जांच एसओजी को दी गई है। एसओजी की जांच में यह पेपर लीक.... लीक की श्रेणी में आते ही परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा। ये परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 19 फरवरी को आयोजित की गई थी राजस्थान के तीन शहरों में...। परीक्षा का नाम था सीएचओ और इस परीक्षा में करीब 85 हजार अभ्यर्थी बैठे थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.