
IT Raid: गणपति प्लाजा से करोड़ों की नकदी निकलना शुरू, लॉकर्स से बाहर आ रहा सोने का भंडार
जयपुर. गणपति प्लाजा स्थित रॉयरा सेफ्टी वॉलेट्स पर जारी आयकर कार्रवाई में मंगलवार को तीन लॉकर ऑपरेट किए। सूत्रों के मुताबिक इन लॉकर्स से बड़े पैमाने पर कैश और गोल्ड ज्वैलरी की जब्त की गई है। इनमें एक लॉकर से एक करोड़ से ज्यादा कैश मिला है, दूसरे लॉकर से 30 लाख और तीसरे लॉकर मेें 1 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया।
आयकर विभाग ने कैश और गोल्ड के श्रोत की जांच के लिए इनके मालिकों को तलब किया है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार कारोबारी कार्तिक कूलवाल के लॉकर से 1 किलो से ज्यादा सोना मिला। वहीं रावत मिष्ठान भंडार के मालिक के लॉकर से 30 लाख का कैश जब्त किया। इदरीस हसन के लॉकर में एक करोड़ से ज्यादा का कैश मिला है।
बताया जा रहा है कि यह रकम हज यात्रा में की गई कमीशनखोरी से जमा की गई है। वहीं लॉकर्स से धन की बरसात होने के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि आखिरकार उनका दावा सच निकला। आयकर विभाग ने मौके पर नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई।
गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम सोमवार से रावत मिष्ठान भंडार के जोधपुर में 2 जगह और जयपुर में 4 जगह पर सर्वे कर रही है। विभाग को आय को लेकर अनियमितता की जानकारी मिली थी।
करोड़ों का कालाधन व सोना रखा
उधर राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मैंने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में करोड़ों का कालाधन व सोना रखा है। आज ये करोड़ों की नगदी व सोना उगल रहे हैं। DoIT के अधिकारी सीपी सिंह ने यहां अकूत संपत्ति रखी थी, लेकिन मेरे मामला उठाने के बाद लाकर्स खाली कर दिए। उन्होंने बेनामी लॉकर्स में कालाधन रख दिया है।
Published on:
17 Oct 2023 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
