
अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
जयपुर, 5 अगस्त
माहेश्वरी समाज की ओर से संचालित एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल के बाहर गुरुवार को अभिभावकों ने धरना दिया और आरोप लगाया कि जिन बच्चों की फीस जमा नहीं हुई है उन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोका जा रहा है। अभिभावक एकता संघ के बैनर तले अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संघ के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने कहा कि उनके साथ तकरीबन 50 अभिभावक धरने पर बैठे। अभिभावकों ने मांग की कि चालू सत्र में की गई फीस बढ़ोतरी को निरस्त किया जाए और स्कूल फीस एक्ट 2016 की पालना करते हुए फीस का निर्धारण करे साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना की जाए। उन्होंने मांग की कि बच्चों को परीक्षा में शामिल किया जाए। अभिभावकों के धरना प्रदर्शन करने की सूचना मिलने पर मोती डूंगरी थाना प्रभारी सुरेंद्र पंचौली मौके पर पहुंचे और अभिभावकों की समझाइश की साथ ही माहेश्वरी शिक्षा परिषद के सचिव निर्मल दरगड से फोन पर बात कर अभिभावकों की बात पहुंचाई।
Published on:
05 Aug 2021 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
