
Book Bank
जयपुर. अभिभावकों को स्कूलों की मनमानी से राहत मिलेगी। महंगी किताब खरीदने के लिए स्कूल दबाव नहीं बनाएंगे। इतना ही नहीं, स्कूल बुक बैंक (Book bank) को भी प्रमोट करेंगे ताकि जरूरतमंद बच्चों के लिए पुरानी किताब काम में ली जा सके। राजस्थान पत्रिका के अभियान (Rajasthan Patrika Campaign) से प्रेरित होकर निजी स्कूल संगठन भी अभिभावकों के पक्ष में आए हैं। संगठन पदाधिकारियों ने अभिभावकों के हित में अपनी राय दी है। इसके लिए पदाधिकारी अब स्कूलों से अपील करेंगे।
राजस्थान पत्रिका की ओर से रुके किताबों की कमीशनखोरी अभियान चलाया जा रहा है। इसमें स्कूलों की महंगी किताबों से परेशान अभिभावकों की पीड़ा को उजागर किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने की थी अपील
स्कूलों की ओर से महंगी किताबें देने के मामले में शिक्षामंत्री बी.डी. कल्ला (Education Minister B D Kalla) ने बुधवार को राजस्थान पत्रिका के माध्यम से निजी स्कूलों से अपील की थी। उन्होंने स्कूलों में बुक बैंक खोलने और महंगी किताबों से राहत देने के लिए कहा था। इसके बाद स्कूल पदाधिकारियों ने निजी स्कूल संचालकों से अपील की है।
अभिभावकों के हित में काम जरूरी
स्कूल बुक बैंक सुविधा शुरू कर सकते हैं। इससे जरूरतमंद बच्चों को फायदा होगा। अगर कोई छात्र भाई-बहन की किताबें भी काम में लेना चाहे तो उसमें आपत्ति नहीं होनी चाहिए। स्कूल बच्चों के हित में इस संबंध में विचार करें।
दामोदर गोयल, अध्यक्ष, सोसायटी फॉर अनएडेट प्राइवेट स्कूल ऑफ राजस्थान
किताबों की सूची दें ताकि बाजार से खरीद सकें
स्कूल-अभिभावकों के बीच विवाद नहीं होना चाहिए। स्कूल किताबों की सूची अभिभावकों को दे दें और अभिभावक बाजार से किताबें खरीद सकते हैं, उन पर दबाव नहीं डाला जाए। हेमलता शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष, स्कूल क्रान्ति संघ
किसी तरह का दबाव नहीं डालेंगे
स्कूलों को भी अभिभावकों के हित में काम करना चाहिए। मैं भी इसकी पालना कर रहा हूं। अभिभावकों पर किसी तरह का दबाव नहीं डालेंगे। सरकार भी प्री-प्राइमरी कक्षाओं का कोर्स डिजाइन करें ताकि स्कूल उसे अपना सके। -महेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष,प्रोग्रेसिव स्कूल ऑर्गेनाइजेशन
बुक बैंक शुरू करेंगे
प्री-प्रामइरी कक्षाओं में सिलेबस बदल जाता है। इसके लिए हम अभिभावकों को सूची देंगे। वे बाजार से किताबें खरीद सकते हैं। जिनका सिलेबस नहीं बदला है, उनकी पुरानी किताबें भी बच्चे पढ़ सकते हैं। हम भी बुक बैंक सुविधा शुरू कर देंगे। भूपराम शर्मा सह संयोजक, प्राइवेट स्कूल ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान
शुरू किए बुक बैंक
महंगी किताबों से परेशान अभिभावकों को राहत देने के लिए अभिभावक संघों ने बुक बैंक की सुविधा शुरू की है। संयुक्त अभिभावक संघ ने राज्य के कई जिलों में बुक बैंक शुरू किए हैं। यहां पर जरूरतमंद बच्चों को पुरानी किताबें दी जा रही हैं। संघ प्रवक्ता अभिषेक जैन के अनुसार जयपुर में भी सोमवार से यह सुविधा शुरू की जा रही है। इसके लिए शहर में कई जगह काउंटर खोले जाएंगे।
Published on:
12 Apr 2023 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
