गाज़ियाबाद

पार्किंग सुपरवाइजर का सिर फोड़ा

घायल अस्पताल में भर्ती

less than 1 minute read
महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर के पार्र्किंग स्थल पर वाहन खड़ा करने की बात को लेकर सोमवार को तीन युवकों ने पार्किंग सुपरवाइजर से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार एमजी चिकित्सालय पार्किंग के सुपरवाइजर रामानंद पुत्र रामसजीवन तिवारी से तीन युवकों का दोपहिया वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। पहले तो युवक मोटरसाइकिल पार्र्किंग में खड़ी कर अस्पताल के भीतर चले गए। वापस आने पर जब रामानंद ने पार्र्किंग के रुपए मांगे तो आरोपितों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। वहीं सिर पर पत्थर से वार कर गंभीर घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुपरवाइजर की रिपोर्ट पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एमजी चिकित्सालय में पार्र्किंग स्थल पर कई बार मारपीट की वारदातें हो चुकी हैं। बावजूद आरोपितों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे पार्किंग की राशि वसूलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।


Published on:
01 Feb 2016 09:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर