19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

महाराजा जयसिंह द्वितीय के बसाए जयसिंहपुरा पर बना हमारा संसद भवन

राजधानी नई दिल्ली में नया संसद भवन भी जयपुर के महाराजा जयसिंह द्वितीय के दिल्ली में बसाए जयसिंहपुरा की जमीन पर बनाया गया है।

Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

May 28, 2023

सन् 1911 में अंग्रेजों ने अपनी राजधानी को कोलकाता से दिल्ली में स्थानांतरित किया था। तब संसद, राष्ट्रपति भवन और सचिवालय आदि इमारतों के लिए जयसिंहपुरा की भूमि का अधिग्रहण कर किया गया था। इसके बदले में माधो सिंह द्वितीय को गुड़गांव और रेवाड़ी के आस पास गांव दिए गए।

इतिहास के जानकार सिया शरण लश्करी के मुताबिक जयपुर की जमीन पर वायसराय हाउस जो आज राष्ट्रपति भवन है। आजादी के बाद कॉन्सिल हाउस को संसद भवन बनाया गया। इंडिया गेट के अलावा नॉर्थ व साउथ ब्लॉक आज सचिवालय की इमारतें है। भूमि देने पर खुश होकर अंग्रेज़ सरकार ने सवाई माधो सिंह को उपाधियां भी प्रदान की।