25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें फोटो/वीडियो: परशुराम जन्मोत्सव शहरभर में निकली शोभायात्राएं

परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शहरभर में निकली विभिन्न जगहों पर शोभायात्राएं

2 min read
Google source verification
देखें फोटो/वीडियो: परशुराम जन्मोत्सव शहरभर में निकली शोभायात्राएं

देखें फोटो/वीडियो: परशुराम जन्मोत्सव शहरभर में निकली शोभायात्राएं

सनातन धर्म के रक्षक भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को समस्त ब्राह्मण संगठनों के साथ—साथ अन्य समाजों की ओर से महाराणा प्रताप आडिटोरियम में सामूहिक पूजन कार्यक्रम हुआ। संयोजक व्यवस्थापक विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया और परशुराम सेना अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि ब्राह्मण संगठनों के अलावा राजपूत सभा, सिंधी समाज, कायस्थ महासभा, गुर्जर समाज, सोनी समाज और अन्य कई अन्य समाजों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक निजी अस्पताल के निदेशक पंकज सिंह ने ब्राह्मण समाज को विप्र हेल्थ कार्ड की सौगात दी। जिसके तहत विप्र महिला की नोर्मल और सीजेरियन डिलेवरी फ़्री, नवजात बच्ची को 11000 रूपए नकद, कॉलेज तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। विप्र समाज की सिफ़ारिश पर मरीज को 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। कार्यक्रम में संदेश दिया कि प्रदेश—देश का विकास तभी हो पाएगा जब सभी समाज मिलकर देश की तरक्की में एक साथ होकर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में सभी समाजों ने मिलकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

ब्राह्मण समाज राजस्थान की ओर से परशुराम जयन्ती के अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्रदेशाध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम जयपुर में सीकर रोड स्थित मुख्यालय पर हुआ।

परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आराध्य देव गोविंद देव जी के मंदिर में राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड इकाई गोविंद नगर पूर्व के द्वारा साँयकाल दीपॉ द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया संयोजक रामावतार वशिष्ठ ने बताया कि इस अवसर पर रोशन लाल भारद्वाज,गिरिराज वशिष्ठ, पवन वशिष्ठ, संजीव आत्रेय, स्नेह लता शर्मा, सूर्य प्रकाश वशिष्ठ, राजेश जोशी,विष्णु शर्मा, पप्पू शर्मा और समाज के प्रबुद्ध जन व महिलाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी मंदिर में महंत गोपालदास के सान्निध्य में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के तहत चित्रपट के समक्ष पूजा अर्चना की गई। युवाचार्य पं.योगेश शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम ने ब्राह्मण कुल में जन्म लेकर ना केवल वेद शास्त्रों का ज्ञान हासिल किया, बल्कि इस ज्ञान के प्रकाश से समूचे ब्रह्मांड को रोशन भी किया। सनातन धर्म के रक्षक भगवान परशुराम शास्त्र के ज्ञाता भी थे।

सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से जगतपुरा इंदिरागांधीनगर के विभिन्न सेक्टर में परशुराम भगवान शोभायात्रा निकाली। समन्वयक मधुसूदन मिश्रा ने बताया कि शुरुआत सेक्टर एक शनि मंदिर से गणेश वंदना एवं भगवान का अभिषेक करके जयघोष से हुई। 1 से 14 सेक्टरों तक यात्रा में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। डॉ.अखिल शुक्ला, डॉ. रमेश मिश्रा, अनिल पाठक, हितेंद्र भारद्वाज, कपिल पचौरी, जया तिवारी एवं प्रमिला मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।