25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद कुछ क्रिएट न करके बड़े सिंगर्स के गानों की नकल करते है रियलिटी शो में पार्टिसिपेंट: कुमार सानू

जयपुर. प्रोफेशनल सिंगर जो गाने गाते हैं उसमें उसी समय कुछ क्रिएट करते हैं। रियलिटी शो में पाॢटसेपेंट खुद कुछ क्रिएट न करके बड़े सिंगर्स के गानों की नकल करते है। वो हमारे गाने सुनकर अपनी आवाज में गाते है। हम उनकी वॉइस क्वालिटी की तारीफ करते हैं, लेकिन ऐसे शो में मुझे उनका फ्यूचर नहीं दिखता है। ये सिर्फ एक गेम शो होते है। इससे कुछ लोगों को घर चलता है। यह बात डॉक्टर्स सिंगिंग इवेंट ‘इटर्नल वॉइस ऑफ डॉक्टर्स’ को जज करने गुलाबी नगरी में आए बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू ने कहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Ravi Sharma

Jul 31, 2023

खुद कुछ क्रिएट न करके बड़े सिंगर्स के गानों की नकल करते है रियलिटी शो में पार्टिसिपेंट: कुमार सानू

खुद कुछ क्रिएट न करके बड़े सिंगर्स के गानों की नकल करते है रियलिटी शो में पार्टिसिपेंट: कुमार सानू

हमारे वॉइस को किनारे न कर दे ये डॉक्टर्स: अलका
सिंगर अलका याग्निक ने कहा कि लोग हमारे गानों को आज भी सुनते हैं और पसंद करते हैं यह बात हमें खुशी देती है। जो गाना लोगों के मन को भा जाए वहीं आज के समय में जिंदा है। जब डॉक्टर्स इवेंट के बारे में सुना तो डर लगा, कि हमारे प्रोफेशन का क्या होगा। यह डॉक्टर हमारे वॉइस को किनारे न कर दे। डॉक्टर्स भी सुकून तलाशने के लिए म्यूजिक पर ही निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी में हर चीज का दौर होता है। म्यूजिक में एक लता मंगेश्कर, किशोर कुमार का दौर था, जिनको सुनकर हम बड़े हुए। हमारा दौर आया, अब एक नया दौर आया है लेकिन लंबा चलेगा कि नहीं यह वक्त ही बताएगा।


पहले प्रोड्यूसर को गाने मिल जाते थे अब वो बनाने लगे हंै
म्यूजिक डायरेक्टर साजिद वाजिद ने कहा कि पहले प्रोड्यूसर को गाने मिल जाते थे। अब वो बनाने लगे हंै। वाजिद मेेरे इर्द-गिर्द ही है। उसकी कई चीजें मेरे अंदर आ रही है। वाजिद के जाने पर लग गया था कि ये जिंदगी उसके बिना ही गुजारनी पड़ेगी। पहले राइटिंग मेरा पार्ट नहीं होता था। चटपटे, आइटम सॉन्ग ही बनाता था लेकिन अब राइटिंग पर भी काफी ध्यान देने लगा हूं।