30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Amritam Jalam: रामगढ़ में महाश्रमदान आज…हजारों हाथ और एक अरमान के साथ धरती की गोद को मिलेगा नया मान

विश्व पर्यावरण दिवस और गंगादशमी के पावन अवसर पर गुरुवार को राजस्थान पत्रिका के ‘अमृतं जलम्’ अभियान और राज्य सरकार के ‘वंदे गंगा- जल संरक्षण, जन अभियान’ के तहत रामगढ़ बांध के पुनर्जीवन के लिए बड़ा श्रमदान अभियान आयोजित होगा।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jun 05, 2025

Patrika Amritam Jalam

रामगढ़ बांध में आज होगा महाश्रमदान (फोटो- पत्रिका)

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के अवसर पर गुरुवार सुबह करीब आठ बजे रामगढ़ जीर्णोद्धार समारोह में श्रमदान कर अभियान का शुभारंभ करेंगे। समारोह में सीएम के साथ पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी, विधि मंत्री जोगाराम पटेल और वन-पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा भी शिरकत करेंगे।


श्रमदान स्थल तक जाने के लिए आमजन के लिए बांध की पाल से सीढ़ियों के पास नीचे उतरने का मार्ग बनाया गया है। श्रमदान की तैयारी के तहत बांध के मुय भराव क्षेत्र में जेसीबी, ट्रैक्टर, कड़ाई और ग्रेडर से सफाई की गई है। इससे बांध का रूप पहले से कहीं अधिक साफ और सुंदर दिखाई देने लगा है।

यह भी पढ़ें : रामगढ़ बांध पर सीएम भजनलाल शर्मा के साथ हजारों लोग करेंगे श्रमदान, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

वाहनों की पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था


श्रमदान में भाग लेने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए रामगढ़ बांध की पाल के नीचे रायसर रोड स्थित खाली मैदान को चुना गया है। यहां साफ-सफाई की जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग को दी गई थी, जो बुधवार को दिनभर कार्य में जुटा रहा। श्रमदान स्थल, पाल और मुख्य मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी मूवमेंट को लेकर रामगढ़ बांध तक की आरटीडीसी मार्ग पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।


पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप यादव और उपखंड अधिकारी ललित मीणा के पास रहेगा। विधायक महेंद्रपाल मीणा ने स्वयं दिनभर बांध पर रहकर तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम से एक दिन पहले बड़ी संख्या में युवा रामगढ़ बांध पहुंचे। उन्होंने वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर लोगों को आमंत्रित किया।


जयपुर जिले से हजारों लोग होंगे शामिल


गुरुवार सुबह से ही जयपुर के हर उपखंड और गांव से बड़ी संख्या में लोग रामगढ़ बांध पहुंचेंगे। अकेले जयपुर शहर से करीब पांच हजार से अधिक लोग श्रमदान में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम सुबह सात बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ सांसद, विधायक, प्रभारी मंत्री, जल संसाधन मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : रामगढ़ जीर्णोद्धार समारोह आज, सीएम भजनलाल करेंगे शुभारंभ, अब आएगी ‘गंगा’, रामगढ़ बांध चखेगा अमृत


सीएम करेंगे पौधरोपण और जलाभिषेक


मुख्यमंत्री रामगढ़ बांध के पास वन्य क्षेत्र में पौधरोपण करेंगे। इसके लिए सारी व्यवस्था वन विभाग ने की है। इस अवसर पर तुलसी के पौधे भी वितरित किए जाएंगे। गंगादशमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री रामगढ़ बांध के भराव क्षेत्र में स्थित प्राचीन जलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक और अनुष्ठान करेंगे। इसके लिए देवस्थान विभाग जिम्मेदार रहेगा। मंदिर परिसर की साफ-सफाई जेसीबी और ग्रेडर से की गई है। चारों ओर की कंटीली झाड़ियां और विलायती बबूल हटा दिए गए हैं।


विद्याधर नगर क्षेत्र में बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी पांच जून से शुरू होगी। मुख्यमंत्री इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। रेंजर रघुवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जंगल करीब 22 वर्ग किमी में फैला है, जिसमें लेपर्ड, हाइना, सांभर, नीलगाय, चीतल और कई पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं। एंट्री गेट भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास रहेगा। वन्यजीव प्रेमी अखलेश अंसारी ने बताया कि यह सफारी उत्तर जयपुर के लोगों के लिए खास रहेगी। वाइल्ड लाइफ प्रेमियों को अब झालाना या आमागढ़ नहीं जाना पड़ेगा। सफारी का मुय आकर्षण होगा मायला बाग, जो अब तक आम लोगों से अनदेखा रहा है।


मुख्यमंत्री के दौरे की रिहर्सल भी पूरी


मुख्यमंत्री के हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की व्यवस्थाओं की बुधवार शाम को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने रिहर्सल की। इसके दौरान व्यवस्थाओं में पाई गई कमियों को तुरंत दुरुस्त करने पर चर्चा की गई।

Story Loader