पत्रिका गुलाल आतिशबाजी: ‘होली रे होली, मस्तों की टोली…’ तस्वीरों में देखें रंगों में नहाया गुलाबी नगर
Patrika Holi Celebration: होली से एक दिन पहले गुलाबी नगरी का आसमान सतरंगी हो गया। एक के बाद एक तोपों से बरसने वाली गुलाल ने वहां मौजूद हर एक पर होली की छाप छोड़ दी।
राजस्थान पत्रिका के 70वें स्थापना दिवस और राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूरचंद्र कुलिश जी की जयंती के उपलक्ष में आयोजित गुलाल आतिशबाजी देखने के लिए शहर उमड़ पड़ा।
2/7
लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पत्रिका गेट परिसर कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही भर गया। लोग 5 घंटे तक डटे रहे और होली की मस्ती में रंगे नजर आए।
3/7
गुलाल आतिशबाजी कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू हुआ। इस दौरान जयपुर वासियों में होली का खुमार देखने लायक था। संगीत और होली के रंगों के साथ लोगों में ऐसी मस्ती छाई कि सभी के चेहरे खिल उठे।
4/7
गुलाल आतिशबाजी कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू हुआ। इस दौरान जयपुर वासियों में होली का खुमार देखने लायक था। संगीत और होली के रंगों के साथ लोगों में ऐसी मस्ती छाई कि सभी के चेहरे खिल उठे।
5/7
कार्यक्रम के पहले चरण में जसराज, ऊर्जा और जिम्मीज बैंड ने एक के बाद एक प्रस्तुति दी। बैंड से जुड़े सिंगर और इनके सहायक कलाकारों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया।
6/7
पत्रिका 95 एफएम तड़का के आरजे सूफी और सुगंधा ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) की ओर से समारोह में सरस छाछ-लस्सी का निशुल्क वितरण किया गया।
7/7
पत्रिका गेट पर गीत-संगीत और आतिशबाजी से सजा मंच देखकर विदेशी मेहमान भी खिंचे चले आए। बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी होली के गीतों पर खूब थिरके। दूसरे शहरों से भी आकर लोगों ने गुलाल आतिशबाजी का लुत्फ उठाया।