
हम साथ हैं अभियान: असहाय परिवारों को दिए कंबल, स्कूल के बच्चों को मुहैया कराए स्वेटर
जयपुर. पत्रिका के 'हम साथ हैं अभियान' के तहत कालवाड़ के बस्सी नागान और सपेरा बस्ती के स्कूल में जरूरतमंदों और आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को कंबल और स्वेटर वितरित किए गए। मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते हुए लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
स्कूल में आर्थिक सहयोग और बच्चों को दिए गिफ्ट
फाउंडेशन की फाउंडर योग गुरू रश्मि शर्मा ने बताया कि इस दौरान स्कूल में आर्थिक सहयोग दिया गया। साथ ही बच्चों को गिफ्ट और खाद्य सामग्री भी दी गई। जिसके बाद सभी जरुरतमंदों के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम में कैलाश सिंघोया, अमित जोशी, प्रकाश बेलानी, जया बेलानी, सुनीता चौहान, अनुराधा शर्मा, शैलेंद्र सिंह, भवानी सिंह और प्रेम सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। इससे पूर्व भी फाउंडेशन की ओर से भी शहर के विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरित किए गए।
Published on:
24 Jan 2024 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
