29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए पत्रिका शुरू कर रहा है ‘हम साथ हैं’ अभियान, आप भी बन सकते हैं भागीदार

सामाजिक संगठन और संस्थाएं भी बन सकते हैं भागीदार अभियान के तहत कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों, सड़कों पर सोने वाले बेघरों और जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए रजाई, कम्बल और गर्म कपड़ों समेत खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Jan 09, 2023

जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए पत्रिका शुरू कर रहा है 'हम साथ हैं' अभियान

जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए पत्रिका शुरू कर रहा है 'हम साथ हैं' अभियान

जयपुर. पत्रिका के सामाजिक सरोकार के कार्यों के तहत इस सर्दी में गरीबों और असहाय लोगों को ठंड से राहत देने के लिए पत्रिका की ओर से 'हम साथ हैं' अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों, सड़कों पर सोने वाले बेघरों और जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए रजाई, कम्बल और गर्म कपड़ों समेत खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा। सामाजिक कल्याण के कार्य करने वाली संस्थाएं और संगठन मानवता के इस कार्य में पत्रिका के साथ भागीदार बन सकते हैं।

आप भी जुड़ सकते हैं इस अभियान से

विभिन्न सामाजिक संगठन, संस्थाएं, एनजीओ और समाजसेवी इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। अभियान से किसी भी रूप में जुड़ने के लिए पत्रिका के शैलेन्द्र शर्मा से 9929110777 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।


पत्रिका की ओर से चलाए जाते हैं सरोकार के अभियान

गौरतलब है कि पत्रिका की ओर से समय-समय पर सामाजिक सरोकार के अभियान चलाए जाते हैं। गर्मियों में पक्षियों को भूख-प्यास से बचाने के लिए 'पत्रिका पक्षी मित्र अभियान' तो वहीं मानसून से पहले प्राकृतिक जलाश्यों, कुएं और बावड़ियों आदि को पुनर्जिवित करने के लिए 'अमृतं जलम् अभियान' साथ ही बरसात में प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए 'हरयाळो राजस्थान' अभियान चलाया जाता है। इसके अलावा भी अन्य सामाजिक सरोकार से जुड़े अभियान चलाए जाते हैं।