10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका में देखें प्रतिदिन तीन ज्योतिषाचार्यों के साथ आज का राशिफल

आपके सवाल, फैमिली एस्ट्रो स्पेशल परज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के जवाब

5 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kavita Gadri

Mar 27, 2023

msg935730880-45179.jpg

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के जवाब

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र

यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानो में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है, जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।

इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

अंकगणित -

आज का मूलांक एक है जोकि 2 और 8 के सहयोग से बना है
इस कारण 1 मूलांक होने की बावजूद इसमें मूलांक 2 की इमोशनल एनर्जी और मूलांक 8 की श्रम शीलता मौजूद है, इसी कारण आज का दिन ना केवल भावनात्मक मुद्दों पर सावधानी बरतने का दिन है बल्कि अपने आसपास रुके हुए कार्यों को लगन और परिश्रम से करने का दिन भी है
आज का दिन 7 और 9 मूलांक वालों के लिए विशेष सफलता वाला वही 3 और 6 मूलांक वालों के लिए आर्थिक उन्नति देने वाला दिन रहेगा जिन लोगों के आसपास तनाव या उनसे जुड़ी कोई समस्या है उन्हें आज सावधानी से दिन गुजारने की आवश्यकता रहेगी
2 मूलांक 8 मूलांक और 4 मूलांक वालों के लिए अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम देने वाला दिन रहेगा


1 और 5 मूलांक वालों को आज भविष्य से जुड़ी योजनाओं पर कार्य करना चाहिए
साथ ही अपने आसपास के लोगों की महत्वाकांक्षा और उनके इरादों को सही तरीके से पहचानने की आवश्यकता रहेगी अन्यथा व्यर्थ के विवादों में घिर सकते हैं

वैदिक ज्योतिष -

सन साइन -
आज अपने कार्य में दिन के पहले भाग में विशेष कार्यों को प्राथमिकता दें कानूनी समस्याओं से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दें और धन की प्रबंधन में उन लोगों को शामिल ना करें जिन की विश्वसनीयता संदिग्ध हो अन्यथा आपके कमिटमेंट्स भी खतरे में पड़ सकते हैं पारिवारिक जिम्मेदारियों पर धन खर्च हो सकता है
कैप्रीकॉर्न और स्कॉर्पियंस अपने जीवनसाथी के साथ सहयोगात्मक रहें अन्यथा तनाव बढ़ सकता है


मून साइन -
पिछले दिनों के पेंडिंग कार्य और भावनात्मक मुलाकातों और संवादों के लिए समय निकालें आज के दिन में भावनात्मक विषयों पर थोड़ी विवाद होने की संभावना है और यह विवाद बड़ा रूप ना ले ले इसके लिए वार्ता के आरंभ में ही अपने आप को विनम्र और सहयोग आत्मक प्रस्तुत करने की आवश्यकता रहेगी ऐसा करने पर आपकी गलती होने के बावजूद भी आप अपनी बात मनवाने में सफल हो सकते हैं
मकर राशि और वृष राशि वाले आर्थिक विषयों पर आज वार्ता को टालें
वृश्चिक राशि वाले कानूनी विषयों पर लापरवाही ना बरतें


टैरो कार्ड-
आज का कार्ड जस्टिस है इसके मायने हैं आज के दिन में कानूनी विषयों पर चर्चा और समाधान के लिए विशेष प्रयत्न किए जा सकते हैं साथ ही साथ रिस्पांसिबिलिटी डिसीजन और पॉसिबिलिटीज को लेकर भी आज के दिन में ऊर्जा मौजूद रहेगी आप जो लोग रिस्पांसिबिलिटी से अपने कार्यों को करने का प्रयत्न करेंगे वे सफल रहेंगे सख्त डिसीजन लेने होंगे और उन पर डटे रहना होगा तभी आज के दिन का सही उपयोग कर पाएंगे अपने सहयोगियों से कटु वार्ता करने से बचना होगा परिवार कार्यस्थल या भावनात्मक रिश्तो में आपके विरुद्ध निर्णय आने पर क्रोधित होने से बचना होगा


वास्‍तु टिप्‍स -


समस्‍या- घर में सीढ़ियां बाई से ऊपर जा रही है, क्‍या इसका घर के सदस्‍यों में कोई असर होता है ?

उपाय - किसी भी भवन में अगर सीढ़ियां बाई ओर घूमती हुई ऊपर जाती हैं तो ऐसी सीढ़‍ि़‍यों का बच्चों पर ज्‍यादा असर होता है। ऐसे बच्‍चों का लेफ्ट ब्रेन ज्यादा सक्रिय हो जाता है। उनमें भावनात्मक विषयों पर रिपीटेड थॉट इल्यूजन व अरग्यूमेंट आदि पर विशेष सक्रिय हो जाते हैं। इस स्थिति को टालने के लिए कोशिश करें कि सीढ़ियां दाईं ओर घूमते हुए ऊपर की ओर जाए, यह श्रेयस्कर रहेगा।


आपके सवाल
प्रश्‍न- सोशल मीडिया पर ढेरों जानकारी है कि घर में झाड़ू दिशा विशेष में न रखें। क्या इससे भी हानि हो सकती है? -अंकुर कुमार

उत्‍तर- सफाई से संंबंधित कार्यों में अंधविश्वास नहीं रखना चाहिए। चूंकि झाड़ू सफाई से जुड़ी है इसलिए कीटाणुओं के संपर्क में आने से इसे घर में ऐसी जगह रखा जाता है जहां किसी का हाथ ना लगे। इसमें कोई हानि नहीं है।

ज्यो. पं चंदन श्यामनारायण व्यास, पंचांगकर्ता

मेष - आज किसी वस्तु का दान करें। धनलाभ व आत्मसम्मान में वृद्धि के साथ संतान से शुभ समाचार मिलेंगे।

वृषभ - बड़े सौदे लाभदायक रहेंगे। समझ और अनुभव से भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी।

मिथुन - दिन की शुरुआत में स्वभाव गरम रहेगा। दिनचर्या को बदलें। करीबी लोगों से धोखा मिलने की पूरी सम्भावना है, सतर्क रहें।

कर्क - व्यवहार पर ध्यान दें। लोग आप से नाराज हैं। रुका हुआ धन प्रयास करने पर मिलेगा। निवेश व नौकरी लाभ देंगे।

सिंह - परिजनों का स्वास्थ्य नरम रह सकता है। लंबित कार्यों को गति मिलेगी। कार्यप्रणाली में परिवर्तन से लाभ बढ़ेगा।

कन्या - काम पर ध्यान दें। धार्मिक लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्यसिद्धि होगी। यात्रा व भूमि निवेश लाभदायक रहेंगे।

तुला - बड़े प्रोजेक्ट की रूप रेखा बनेगी। दुकान मकान के विवाद में समझौते होंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें।

वृश्चिक - समय निकाल कर अपने परिवार को दें। प्रेम-प्रसंग में सावधानी रखें अन्यथा मान सम्मान को ठेस लग सकती है।

धनु - घरेलू आयोजनों में हिस्सा लेंगे। जीवनसाथी से गलतफहमी के कारण विवाद सम्भव है। संपत्ति के बड़े सौदे संभव हैं।

मकर - काम पूरा करने में कामयाब रहेंगे। असहाय की मदद करें। दूसरों के झगड़ों में न पड़े। पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा।

कुम्भ - परिजनों के साथ आयोजन में शामिल होंगे। विवादों को टालें। किसी हनुमान मंदिर जाकर सिंदूर अर्पण करें।

मीन - संत पुरुष के दर्शन सम्भव। कारोबार व परिवार में सामन्जस्य स्थापित होगा। परिश्रम का फल पूर्ण रूप से मिलेगा।

ज्योतिर्विद: घनश्यामलाल स्वर्णकार

संबंधित खबरें

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: रमजान-05
अयन: उत्तरायण
ऋ तु: बसन्त
मास: चैत्र
पक्ष: शुक्ल


शुभ मुहूर्त:
उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज मृगशिर नक्षत्र में प्रसूतिस्नान व हल प्रवहण का यथाआवश्यक शुभ मुहूर्त है। सप्तमी भद्रा संज्ञक तिथि सायं 7-03 तक, तदन्तर अष्टमी जया संज्ञक तिथि है। यदि समयादि शुद्ध हो तो सप्तमी तिथि में विवाहादि मांगलिक कार्य, नाचना, गाना, वस्त्र-अलंकार, यात्रा व प्रवेश आदि के सभी कार्य शुभ व सिद्ध होते हैं। अभी मलमास में शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित है।

श्रेष्ठ चौघडिय़ा:

आज प्रात: 9-29 से दोपहर बाद 2-03 तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा अपराह्न 3-35 से सायं 5-06 तक शुभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 12-08 से दोपहर 12-56 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्यु। दिशाशूल: मंगलवार को उत्तर दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार आज पश्चिम दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है। अपराह्न 3-00 बजे से सायं 4-30 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासम्भव वर्जित रखना हितकर है।


आज जन्म लेने वाले बच्चे -

आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (क, कि, कु, घ) अक्षरों पर रख सकते हैं। मिथुन राशि के स्वामी बुध है। इनका जन्म रजतपाद से है।