6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका जागो जनमत अभियान: तेली समाज ने रखे मुद्दे, कहा- 15 सूत्रीय कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू करने की जरूरत’

पत्रिका जनसंवाद में ली मतदान करने की शपथ पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत सिंधी कैंप स्थित होटल में प्रांतीय राजस्थान मुस्लिम तेली महापंचायत की ओर से जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी ने मतदान करने और दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Nov 13, 2023

arco.jpeg

जयपुर. पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत सिंधी कैंप स्थित होटल में प्रांतीय राजस्थान मुस्लिम तेली महापंचायत की ओर से जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी ने मतदान करने और दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

कार्यक्रम में महापंचायत के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए बनाए गए 15 सूत्रीय कार्यक्रम प्रभावी रूप से लागू करने की जरूरत है। इससे अल्पसंख्यकों का विकास होगा। उन्होंने सभी से एकजुट होकर मतदान करने की अपील की। महापंचायत सचिव अब्दुल लैस ने तैली समाज की मूलभूत समस्याओं पर प्रकाश डाला। नायब काजी सैयद असगर अली ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बने, इसके लिए हमें स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी को ही चुनना होगा। अकबर अली ने शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की जरूरत जताई। निहाल मंसूरी, एडवोकेट मिनहाज अबूजर मंसूरी और अबु जैद ने युवाओं की समस्याएं रखीं।

'तेली घाणी विकास बोर्ड में नई सरकार जल्द करे नियुक्ति'

वक्ताओं ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 'राज्य तेली घाणी विकास बोर्ड' के गठन की घोषणा की, लेकिन इस बोर्ड में पदाधिकारियों की घोषणा नहीं हुई। अत: नई सरकार का गठन होते ही बोर्ड के सभी पद भरे जाएं। कार्यक्रम में अकरम खान, सिकंदर अली, इकराम मंसूरी, कुद्दूस काजी, इमामुद्दीन अंसारी और एडवोकेट मुजीब अहमद ने भी जनता के मुद्दों पर विचार रखे। सभी ने मतदान करने की शपथ ली।