
TAKE OFF- युवाओं को डाटा एनालिसिस के ट्रिक्स सिखाने की है चाह
जयपुर. डाटा एनालिसिस करने के बारे में कभी सोचा नहीं था, मैं तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कोडिंग करके खुश भी थी, लेकिन कोविड के समय डाटा एनालिसिस के बारे में पढ़ा तो मुझे इस फील्ड में इंट्रेस्ट आने लगा। तब मैंने घर वालों से बात की। जॉब छोड़ कर फिर से पढ़ाई करना मुश्किल था लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था।
डाटा एनालिसिस में स्कोप
3 वर्ष बतौर सॉफ्टवेटर इंजीनियर जॉब करने के बाद डाटा एनालिसिस में स्कोप देखते हुए, डाटा एंड बिजनेस एनालिसिस में रेन्नेस स्कू ल ऑफ बिजनेस से मास्टर डिग्री करने का सोचा।
फ्यूचर के हैं कई प्लान
मास्टर्स के सेकंड सेमेस्टर में ही मैंने 2 स्कॉलरशिप पास क ी थी, जिसकी वजह से फ्र ांस में रहना आसान हो गया और पेरेंट्स पर निर्भर नहीं होना पड़ा। फिलहाल मैं केपीएमजी, माल्टा में काम कर रही हंू। 4 से 5 वर्ष काम करने के बाद मैं ऑनलाइन कोच के तौर पर युवाओं को डाटा एनालिसिस के टिप्स ट्रिक्स सिखाना चाहती हूं। यूरोप और अमरीका में इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा स्कोप है। -पूजा बेरा
Published on:
19 Nov 2023 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
