scriptजयपुरवासियों से कलेक्टर ने की अपील- पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से जुड़ें और लगाएं परिंडे | Patrika Pakshi Mitra Campaign At Jaipur Collectorate | Patrika News
जयपुर

जयपुरवासियों से कलेक्टर ने की अपील- पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से जुड़ें और लगाएं परिंडे

कलेक्टर राजन विशाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए परिंडे

जयपुरApr 21, 2022 / 02:27 pm

abdul bari

जयपुरवासियों से कलेक्टर ने की अपील- पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से जुड़ें और लगाएं परिंडे

जयपुरवासियों से कलेक्टर ने की अपील- पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से जुड़ें और लगाएं परिंडे

जयपुर. ‘पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से जुड़कर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। जयपुर की जनता से भी मेरी अपील है कि पत्रिका के इस अभियान से जुड़े और बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी डालने की जिम्मेदारी लें’। ये कहना है जयपुर कलेक्टर राजन विशाल का, जिन्होंने बुधवार को पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में परिंडे लगाए।
जयपुरवासियों से कलेक्टर ने की अपील- पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से जुड़ें और लगाएं परिंडे
परिंडों में दाना-पानी की व्यवस्था करने की ली जिम्मेदारी

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि बोलने वाले प्राणी अपनी समस्याओं को लेकर संगठन बना लेते हैं, लेकिन बेजुबान पक्षी अपनी पीड़ा किसी को नहीं बता पाते। ऐसे में पत्रिका का ये अभियान काफी सराहनीय है। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को परिंडे वितरित भी किए गए। सभी ने नियमित रूप से इनमें दाना-पानी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी ली।
जयपुरवासियों से कलेक्टर ने की अपील- पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से जुड़ें और लगाएं परिंडे
पत्रिका का अभियान निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका

एडीएम सेकेंड राजेन्द्र सिंह चारण ने कहा कि कई बार भूख-प्यास के कारण पक्षियों की मौत तक हो जाती है। ऐसी स्थिति को रोकने के लिए ये अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस दौरान असिस्टेंट कलेक्टर एंड एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट अंडर ट्रेनिंग आईएएस प्रतिभा वर्मा, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक लोकेश शर्मा, डीओआईटी उपनिदेशक रितेश शर्मा, कलेक्ट्रेट कर्मचारी यूनियन के महासचिव प्रदीप सिंह राठौड़, रामवतार भारद्वाज, एडवोकेट अशोक शर्मा समेत अन्य रहे।
1_2.jpg
ये भी बने अभियान का हिस्सा

कार्यक्रम में मित्राय बी ह्यूमबी (इंडिया) फाउण्डेशन के विनीत शर्मा और रश्मि शर्मा का सहयोग रहा। जयपुर कलेक्ट्रेट से प्रमोद शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रियवर्त शर्मा और नीलेश जैन समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी इस अभियान का हिस्सा बने।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो